Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

सिरसा में ट्रक की टक्कर से मामा व मासूम भांजे की मौत

Mama and his innocent bhanja died in truck accident in Sirsa

सड़क हादसे में मां-बेटा घायल, देर रात की घटना, ट्रक चालक फरार

Sirsa News Today : सिरसा जिले के गांव चोरमार के पास रात को ट्रक चालक ने पैदल जा रही महिला सहित बाइक युवक व उसके मासूम भांजे को कुचल दिया। जिससे बाइक लेकर जा रहे युवक व मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला व उसकी गोद में लिए बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक को महिला ने बनाया हुआ था धर्म भाई

मृतकों में गांव कर्मगढ़ निवासी 23 वर्षीय सुखवीर सिंह व 8 वर्षीय शंकर, जबकि घायलों में सुमन व उसका बेटा शामिल है। गांव साहुवाला प्रथम निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि उसका ससुराल राजस्थान में है। ससुराल में जगराता था, जिसके लिए उन्हें सुसराल जाना था। मृतक सुखवीर को उसकी पत्नी ने धर्म भाई बनाया हुआ था। उसे भी जाने के लिए तैयार कर लिया।

रात्रि को वे पांचों बाइक पर कालांवाली स्टेशन पर जा रहे थे। गांव चोरमार के निकट उनका बाइक खराब हो गया। सुखवीर बाइक लेकर पैदल जा रहा था, जिसके साथ बाइक पर शंकर बैठा था। जबकि दूसरे बेटे को उसकी पत्नी ने गोद में लिया हुआ था और वे पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक व उसकी पत्नी को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक लेकर जा रहे सुखवीर व शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उसकी पत्नी सुमन व बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। ट्रक चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए।

Exit mobile version