Mansi Mor of Srishti School won gold medal in National School Games
सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल, मोठ की छात्रा और हरयाणा की उभरती हुई बॉक्सिंग खिलाड़ी मानसी मोर ने 68वें National School Games 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वर्ग के 64 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश, विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 30 अप्रैल से 05 मई 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें भारत के सभी राज्यों, सीबीएसई बोर्ड व् अन्य सभी बोर्डों के चयनित खिलाड़ी शामिल हुए। फाइनल मुकाबले में मानसी ने अपनी प्रतिद्वंदी को 5-0 के निर्णायक अंतर से पराजित किया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय में उत्साह की लहर दौड़ गई। विद्यालय के निदेशक श्री अनुप लोहान ने मानसी की जीत को विद्यालय के प्रशिक्षण स्तर और खेलों के प्रति समर्पण का प्रमाण बताया।
हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिजेंद्र लोहान ने विद्यालय पहुंचकर मानसी का सम्मान किया और कहा कि यह सफलता क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करेगी।
इस अवसर पर सृष्टि स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम, दलबीर मोर, हरबीर मोर सहित मानसी के अभिभावक, हरिपाल बिसला, परदीप कोच, गगनदीप कोच,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.