Massive explosion in junk shop in Hansi
हांसी शहर के तोशाम रोड पर स्थित आटो मार्केट के एक कबाड़ की दुकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका दोपहर करीब साढ़े 11 बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। आसपास के दुकानदार और राहगीर भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे।
दुकान के मालिक राजकुमार ने बताया कि वह पुरानी गाड़ियों के कबाड़ का काम करता है। उसकी दुकान पर कुछ सीएनजी सिलिंडर रखे थे। उन्हें लगा था कि सिलिंडर खाली हैं, लेकिन गर्मी के कारण एक सिलिंडर में बची हुई गैस ने विस्फोट का रूप ले लिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि सिलेंडर दुकान के शेड को तोड़ते हुए लगभग 100 फीट दूर जाकर एक मकान की दूसरी मंजिल की छत पर जा गिरा। इस विस्फोट से दुकान का शेड और पास का मकान दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हिसार में भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित चार गिरफ्तार,
बरवाला अनाज मंडी में भीगा हजारों के मैट्रिक टन गेहूं,
हिसार सीआईए पुलिस पर लगा अगवा कर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप,