Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Meham News : बलराज कुंडू ने फ्री बस सेवा की बंद, राधा अहलावत ने कसा तंज

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

 

Meham News: Balraj Kundu stopped the free bus service, Radha Ahlawat took a jibe at him

Haryana News Today : महम से चुनाव हारने के बाद हजपा सुप्रीमो एवं निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू ( Balraj Kundu) ने हार का ठिकरा वोटर्स पर फोड़ते हुए महम क्षेत्र के गांव की लड़कियों को स्कूल कॉलेज पहुंचने वाली फ्री बस सेवा ( free Bus service Stop) को बंद करने का ऐलान कर दिया है। बलराज कुंडू के द्वारा बस सेवा बंद करने के फैसले के बाद आजाद उम्मीदवार राधा अहलावत ने उन पर तंज कसा और कहा कि बलराज गुंडो की असलियत अब जनता के सामने आ चुकी है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में रोहतक की महक विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलराम ढ़ांगी ने हजपा सुप्रीमों एवं निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू को 18060 वोटो से हरा दिया है। चुनाव हारने के बाद बलराज कुंडू ने समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई थी। इस मीटिंग में उनके समर्थकों का गुस्सा बलराज कुंडू की तरफ से समाज सेवा के नाम पर करीब 7 साल पहले लड़कियों को स्कूल कॉलेज लाने ले जाने के लिए शुरू की गई फ्री बस सेवा को बंद करने का फरमान जारी कर उतारा गया। बलराज कुंडू के द्वारा बसे बंद करने का फैसला सुनाते हुए उन्होंने कहा कि अब लड़कियों के लिए फ्री बस सुविधा नए विधायक से करवाएं।

screenshot 2024 1010 1202324780424306541117355

बलराज कुंडू ने कहा कि क्षेत्र की लड़कियों को पढ़ने के लिए उन्होंने स्कूल कॉलेज तक सुरक्षित आने जाने के लिए बस सेवा शुरू की थी लेकिन क्षेत्र की जनता ने उनके समाज सेवा काशीला वोट की चोट से उन्हें देने का काम किया है। हल्के की जनता ने अपनी बेटियों को शिक्षित करने की बजाय उनकी बेटियों की शिक्षा में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को वोट दिया है ऐसे में वह नहीं चाहते कि उनकी बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े और इसलिए उन्होंने फ्री बस सेवा के खिलाफ वोट दिया है। ऐसे में अब फ्री बस सेवा चलाने का कोई उचित नहीं बचता और इसको बंद करने को लेकर लगातार समर्थकों का दबाव उन पर बढ़ता ही जा रहा था।

आपको बता दें कि महम से पूर्व विधायक एवं आजाद उम्मीदवार बलराज कुंडू के द्वारा लड़कियों को स्कूल कॉलेज पहुंचने के लिए अलग-अलग गांव से शुरुआत में 8 बसें शुरू की गई थी जो कि इस समय उनकी संख्या 18 तक पहुंच गई थी और 35-40 गांव की लड़कियां अपने गांव से इन बसों में सफर करते हुए अपने स्कूल कॉलेज पहुंचती थी और वापस इन्हीं बेसन के माध्यम से अपने घर तक आ जाती थी। ऐसे में स्कूल कॉलेज जाने वाली छात्राओं को यातायात से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था और बलराज कुंडू के द्वारा शुरू की गई प्रत्येक बस हर रोज करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करती थी।

बसों की खरीद के अलावा हर रोज हजारों रुपए खर्च
बलराज कुंडू द्वारा छात्राओं की शिक्षा के लिए शुरू की गई बस सेवा से उनके ऊपर हर रोज बेसन की खरीद और मेंटेनेंस के अलावा हजारों रुपए का खर्च उठाना पड़ता था। अगर उनके समर्थकों की माने तो प्रत्येक बस हर रोज 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करती थी जिसमें डीजल की खपत और बस के चालक परिचालक की तनख्वाह का खर्च भी बलराज कुंडू अपनी जेब से करते थे।

 

ऐसे में अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का सपना देखने वाले लोगों को अपनी बेटियों की स्कूल कॉलेज की फीस के अलावा यातायात संबंधित कोई भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ता था। लेकिन बलराज कुंडू द्वारा बस सेवा बंद करने के बाद महम क्षेत्र के दर्जनों गांव की बेटियों के सामने अब उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रोहतक या दूसरे शहरों में जाने के लिए दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा और उन्हें आने-जाने में अपनी जब भी ढिल्ली करनी होगी। क्योंकि क्षेत्र के अधिकतर गांवों में प्राइवेट साधन ही चलते हैं और वह आने जाने वाली लड़कियों से किराया भी उसे लेंगे साथ ही रोडवेज बस पास बनवाने के बाद बस में सफर करने वाली लड़कियों को बस स्टैंड से लेकर अपने स्कूल कॉलेज तक ऑटो में भी किराया देना होगा। जिससे गरीब व्यक्तियों को अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए और अधिक मेहनत करनी होगी।

महम विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट की दावेदार रही एवं निर्दलीय उम्मीदवार राधा अहलावत ने बलराज कुंडू के फैसले पर पांच करते हुए कहा कि पूर्व विधायक की असलियत अब जनता के सामने आ चुकी है। क्योंकि वह विधायक बने रहने के लिए ही छात्राओं के लिए फ्री बस सुविधा दे रहे थे और जैसे ही चुनाव हारे तो उन्होंने बस सेवा को बंद कर दिया। जबकि उनके परिवार पांच चुनाव हारने के बाद भी समाज सेवा से पीछे नहीं हट रहा। उन्होंने कहा कि उनके पति शमशेर खरकड़ा पिछले कई दशकों से अपने परिवार के साथ समाज सेवा कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अलग चीज होती है और समाज सेवा की भावना अलग होती है। लेकिन जो लोग दोनों को मिक्स कर एक साथ करना चाहते हैं वह ना ही तो राजनीति के काबिल होते हैं और ना ही समाज सेवा के।

Exit mobile version