MP Dipender Hooda Visit Flood Area in Hansi
Hansi Narnaund News : रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (MP Dipender Hooda ) ने नारनौंद हांसी एरिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से तुरंत राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की। हुड्डा ने सरकार से मांग की है कि किसानों के लिए स्पेशल गिरदावरी कराई जाए और कम से कम 60000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की अगली फसल की बिजाई संभव नहीं होगी, इसलिए पीड़ित किसानों को डबल मुआवजा मिले।

MP Dipender Hooda ने आरोप लगाया कि गांवों और खेतों में जलभराव की समस्या सरकार की लापरवाही का परिणाम है। सीएम जल्द से जल्द राहत पैकेज की घोषणा करें। पिछले 11 वर्षों से प्रदेश में कोई नई ड्रेन नहीं बनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गुप्त दौरे कर रहे हैं। वे जहां भी जाते हैं, लोगों को उनके दौरे की जानकारी बाद में मिलती है। सांसद ने भाटोल जाटान, थुराना, कुंभा-जमावड़ी-शेखपुरा ड्रेन, भाटला, चानौत और घिराय का दौरा कर लोगों से मुलाकात की।
हांसी में कांग्रेस कार्यकर्ता अनु पंडित के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में MP Dipender Hooda ने कहा कि जलभराव से परेशान लोगों में आक्रोश है। इसी कारण मुख्यमंत्री आमजन के बीच जाने से बच रहे हैं। जलनिकासी नहीं होने से लोगों के घर डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए और राहत कार्यों की निगरानी के लिए राज्य और जिला स्तर पर विशेष मॉनीटरिंग कमेटी गठित की जाए। इसके अलावा हर गांव का पोर्टल खोलकर क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो। उन्होंने कहा कि जलभराव से घरों और दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है, जिसके लिए सरकार को
अलग से मुआवजे की घोषणा करे सरकार

सांसद जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने संसद में भी जलभराव का मुद्दा उठाया, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। सरकार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए अलग से मुआवजे का ऐलान करना चाहिए ताकि पीड़ितों को मदद मिल सके।
इस दौरान सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक चंद्रप्रकाश, नरेश सेलवाल, बलवान सिंह दौलतपुरिया, देवेंद्र हंस, पूर्व विधायक बलवीर बाल्मीकि, जिला शहरी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, राहुल मक्कड़, सुमन शर्मा, योगेंद्र योगी और तेलुराम जांगड़ा सहित कई नेता मौजूद रहे।