https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Nakli Ghee Raid Hisar cm Flying : नकली घी कारोबार का भंडाफोड़ : दो दुकानों से भारी मात्रा में मिलावटी घी जब्त

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Nakli Ghee Raid Hisar CM Flying : भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद 


Hisar News Today : नकली घी की बिक्री करने वालों पर सीएम फ्लाइंग टीम ने बुधवार को हिसार शहर में देसी घी का कारोबार करने वाले Goyal Ghee Store Hisar and Shibu Trading Company Hisar छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम से पैक पाया गया। टीम ने घी के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं, वहीं एक दुकानदार को बिना लाइसेंस के घी का कारोबार करने पर चालान किया गया है। वहीं शहर के दुकानदारों को घी के कारोबार पर सीएम फ्लाइंग की रेड होने की खबर लगी तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानों को बन्द करके वहां से भाग गए।

 

हिसार में नकली घी के कारोबार पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

Nakli Ghee Raid Hisar cm Flying : नकली घी कारोबार का भंडाफोड़ : दो दुकानों से भारी मात्रा में मिलावटी घी जब्त

हरियाणा दूध दही के खान पान को लेकर काफी महसूर है। लेकिन आज के आधुनिक युग में पशुपालक लगातार पशुओं की संख्या घट रहे हैं और बाजार में देसी घी के नाम पर मिलावटी घी बेचने का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। हिसार में दो प्रमुख दुकानों पर नकली की धडेले से बेचा जा रहा था। जब इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग के पास पहुंची तो टीम ने बुधवार को छापेमारी ( Nakli Ghee Raid Hisar ) कर दी। छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग को भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद हुआ।

 

शिबु ट्रेडिंग कंपनी पर मिली नकली घी की खेप

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि हिसार की नई अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 140, शिबु ट्रेडिंग कंपनी हिसार ( Shibu Trading Company Hisar ) पर नकली देशी घी ( Nakli Ghee Raid Hisar )  बेचा जा रहा है। रेड के दौरान दुकान मालिक शिवकुमार (निवासी बरवाला) मौके पर मौजूद मिला। जांच के दौरान दुकान से मधुसूदन, पारस, मधु, वीटा, अमूल, हरियाणा मक्खन, हरियाणा सुप्रीम और आशीर्वाद डेयरी जैसे नामी ब्रांड्स के लेबल लगे 225 लीटर हरियाणा मक्खन, 225 लीटर हरियाणा सुप्रीम और 108 लीटर आशीर्वाद डेयरी के लेबल वाले पैकेट व टिन बरामद किए गए।

पूछताछ में शिवकुमार कोई बिल या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। उसने बताया कि वह एक व्यक्ति मनोज से 170 रुपये प्रति लीटर की दर से घी खरीदता है और थोक में 185-190 रुपये प्रति लीटर तक बेचता है। इतने कम दामों में शुद्ध देशी घी का मिलना संभव नहीं है, जिससे इस घी के मिलावटी होने की आशंका प्रबल हो गई है। टीम ने मौके से सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं।

भगत सिंह चौक स्थित गोयल घी स्टोर पर भी कार्रवाई

Nakli Ghee Raid Hisar cm Flying : नकली घी कारोबार का भंडाफोड़ : दो दुकानों से भारी मात्रा में मिलावटी घी जब्त

टीम ने दूसरी कार्रवाई भगत सिंह चौक स्थित गोयल घी स्टोर ( Goyal Ghee Store Hisar ) पर की, जहां से भारी मात्रा में संदिग्ध घी ( Nakli Ghee Raid Hisar ) बरामद हुआ। जांच के दौरान वीटा के 85 पैकेट, मधु के 126 पैकेट, 12 खुले घी के टिन, 15 पैकेट (5 लीटर), 7 पैकेट (2 लीटर), 14 रिफाइंड टिन, 8 डालडा टिन समेत अन्य घी के पैकेट और सामान बरामद हुए।

दुकानदार सुरेंद्र से जब बिल मांगे गए, तो कुछ घी की खरीद के स्पष्ट दस्तावेज मौजूद नहीं थे। दुकान में कुछ लोकल ब्रांड्स के लेबल और पैकिंग सामग्री भी मिली है, जिससे मिलावट का संदेह और बढ़ गया है। इस दुकान से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि मिलावटखोरी के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी की यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल और एएसआई सुरेंद्र भी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि बिना उचित लाइसेंस के भारी मात्रा में खाद्य पदार्थों का स्टॉक रखने और खरीद बेच करने पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना भी हो सकता है।

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://pertawee.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading