New TB hospital in Hisar: Haryana winter session
Abtak News –
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र ( Haryana winter session ) में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा कायम है। पहले की सरकारों ने सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बारे में नहीं सोचा, जबकि पिछले 11 सालों में सड़क नेटवर्क को मजबूती मिली है। इससे कहीं न कहीं विपक्ष को दिक्कत हो रही है। राज्य सरकार काम करने वाली सरकार है, जिस पर लोग विश्वास करते हैं और नॉन-स्टॉप विश्वास कर रहे हैं।
विधानसभा में किसानों के मुआवजे और आकलन प्रक्रिया पर चर्चा
वर्तमान सरकार ने अब तक किसानों को ₹4,771.89 करोड़ का मुआवजा प्रदान किया है, जबकि वर्ष 2005 से 2014 के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा केवल ₹1,158 करोड़ की राशि मुआवजे के रूप में दी गई थी।
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वयं इस प्रक्रिया की समीक्षा की है और किसी भी स्तर पर त्रुटि या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है।
हिसार में बनेगा नया टीबी अस्पताल – स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र ( Haryana winter session ) के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सरकार ने हिसार में नया टीबी हॉस्पिटल बनाने की कवायद तेज कर दी है। इसके रुप रेखा तैयार करने के बाद इसके निर्माण कार्य में करीब 3 साल का समय लगेगा।

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हिसार टीबी अस्पताल की नई इमारत बनाई जानी है। इसकी ड्राइंग तैयार की जा रही है और सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्माण कार्य शुरू होने के दो-तीन साल के अंदर ही इसको कंप्लीट तैयार कर दिया जाएगा। ( Latest News Haryana Abtak )
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का बयान-
राज्य में डॉक्टर और आबादी का अनुपात बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में नए मेडिकल कॉलेज बनाकर MBBS सीटें बढ़ाने पर काम कर रही है। वर्ष 2014 में हरियाणा में जहां MBBS की कुल 700 सीटें थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 2710 हो गई है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने दी जानकारी देते हुए कहा कि पानीपत स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो को बसों के संचालन हेतु पूरी क्षमता के साथ तैयार कर लिया गया है और आगामी तीन महीनों के भीतर इसे पूर्ण रूप से चालू कर दिया जाएगा। साथ ही, पानीपत के लिए स्वीकृत 50 इलेक्ट्रिक बसों में से 15 बसें अब तक डिपो को प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि शेष बसें भी अगले तीन महीनों के भीतर उपलब्ध करा दी जाएंगी।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पेहोवा विधानसभा क्षेत्र के गांव उरानाई और राष्ट्रीय राजमार्ग-152 को जोड़ने वाली सड़क के जंक्शन पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव NHAI के पास विचाराधीन है।
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष के साइन नहीं
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सदन में बयान दिया कि हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है। इस अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन “अविश्वास प्रस्ताव पर खुद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हस्ताक्षर नहीं हैं। या तो नेता विपक्ष को इस प्रस्ताव की जानकारी नहीं थी, या फिर उन्होंने जानबूझकर इसे आने दिया।” ( Haryana winter session update )
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंदे मातरम पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए इसे भारत की स्वतंत्रता यात्रा, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का अमर प्रतीक बताया।
“वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि बलिदान, त्याग और तपस्या से जन्मा सांस्कृतिक प्रतिकार है, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊर्जा दी। वंदे मातरम के 150 वर्ष और संविधान के 75 वर्ष पूरे होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है,”
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम, हरियाणा की वीर परंपरा, लोकतंत्र सेनानियों और महान विभूतियों के योगदान का स्मरण करते हुए वंदे मातरम को जीवन मंत्र के रूप में अपनाने का आह्वान किया।
मेडिकल कॉलेजों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के तहत मेरिट अंक प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई।
मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख बढ़ी
DPR Haryana UPDATE: ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के दौरान मेरिट अंकों से जुड़े मेडिकल प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। सरकार ने एक बार के विशेष निर्णय के तहत मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करने की समय-सीमा बढ़ाकर 25 दिसंबर 2025 कर दी है। इस व्यवस्था से ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने में मदद मिलेगी।