Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Hansi News: ऑटो में बैठे थुराना गांव के व्यक्ति के एक लाख रुपए चोरी, रोहतक का चोर गिरफ्तार

IMG 20250621 WA0030

 

One lakh rupees stolen from Thurana village person sitting in an auto in Hansi, thief from Rohtak arrested       

Hansi News : हांसी में ऑटो में सफर कर रहे एक व्यक्ति की जेब से एक लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ऑटो में बैठे व्यक्ति की जेब से रुपए चोरी करने के मामले में रोहतक जिले के युवक को रुपए चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

 

हांसी के हुड्डा सैक्टर 06 हांसी में ऑटो में बैठे व्यक्ति होशियार निवासी थुराना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 2 जून को ऑटो में सफर कर रहा था और उसकी जेब में एक लाख रुपए थे। किसी ने उसकी जेब से एक लाख रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने होशियार सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Latest Hansi News in Hindi )

 

हांसी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऑटो की पहचान की और ऑटो में बैठे व्यक्ति की जब से रुपए चोरी करने के शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने रूपए चोरी की वारदात कबूल कर ली। ( Hansi crime News in Hindi )

हांसी पुलिस ने इस मामले में महेश पुत्र राजबीर निवासी चमनपुरा कैलाश कॉलोनी रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में प्रयोग ऑटो को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जाएगी। ( Abtak Hisar News )

Exit mobile version