Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

योग विद्या ऋषि मुनियों की अमूल्य धरोहर, दिनचर्या में शामिल कर जिए स्वस्थ जीवन : Narnaund SDM विकास यादव

IMG 20250621 WA0019 scaled

Narnaund News : नारनौंद की नई अनाज मंडी परिसर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नारनौंद बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। उपमंडल स्तर पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में एसडीएम विकास यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और सभी उपस्थित जनों को योग के महत्व से अवगत करवाया।

 

नारनौंद में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योगाभ्यास करते एसडीएम विकास यादव।

 

11th International Yoga Day Narnaund

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योगाभ्यास से हुई जिसमें नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों नागरिकों, विद्यार्थियों, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संगठनों, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ( Latest Hansi News in Hindi )

मुख्य अतिथि एसडीएम विकास यादव ने योगाभ्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि योग विद्या भारत के ऋषि-मुनियों की अमूल्य धरोहर है, जिसे आज पूरे विश्व ने अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत और जीवनशैली का वैश्विक स्तर पर सम्मान है। ( Latest Hisar News in Hindi )

 


एसडीएम यादव ने अपने संबोधन में कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, यह मानसिक शांति, आत्म-चिंतन और अनुशासित जीवन जीने की प्रक्रिया है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके हम अनेक बीमारियों से दूर रह सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान जीवनशैली में बढ़ते तनाव, चिंता, उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियों से निपटने में योग एक प्रभावी उपाय है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रतिदिन योगाभ्यास करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। ( Hisar weather alert )

योग दिवस कार्यक्रम में योगाभ्यास करते नारनौंद एसडीएम विकास यादव।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों ने योगासनों का प्रदर्शन कर उनके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर नगर पालिका के प्रधान शमशेर सिंह, रामेहर मलिक, डॉ तनुजा, डॉ अंजू, विजय डिस्पेंसर, सुरेश, अनिल, सोमबीर, अरुण लोहान तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। ( Abtak Haryana News )

योग दिवस समाचार :

हिसार योग दिवस शिविर,

हांसी योग दिवस शिविर ,

बरवाला योग दिवस शिविर,

उकलाना योग दिवस शिविर,

मंडी आदमपुर योग दिवस शिविर,

रेवाड़ी योग दिवस शिविर,

Exit mobile version