Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Hisar News : योग स्वस्थ जीवन का आधार, सशक्त राष्ट्र की पहचान – सावित्री जिंदल

WhatsApp Image 2025 06 21 at 2.21.50 PM


स्वस्थ मन एवं स्वस्थ आत्मा से ही होगा स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण
 
Hisar News : 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला स्तर पर स्थानीय महाबीर स्टेडियम में आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और अपना संदेश दिया।

11th International Yoga Day Hisar


जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन में विधायक सावित्री जिंदल ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि योग स्वस्थ जीवन के आधार के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र की पहचान भी है। हमारा देश महापुरुषों की भूमि है। वर्तमान दौर में सभी की जिंदगी भाग-दौड़ की हो गई है, जिससे मन में तनाव भी रहता है। योग न सिर्फ तनाव को दूर करता है, बल्कि शरीर में ऊर्जा भी पैदा करता है। अगर शरीर स्वस्थ रहता है तो जीवन में विकास की गति भी तीव्र रहती है। संकल्प लेना चाहिए कि हमें योग के जरिये आगे बढऩा है।

 

उन्होंने कहा कि योग ऐसी जीवन शैली है, जिसको व्यक्ति अपने जीवन में अपनाकर आमूलचूल परिवर्तन कर सकता है। योग से जहां शरीर तो स्वस्थ होता ही है, वहीं योग से मन, बुद्धि तथा आत्मा का उत्थान भी होता है। विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों और महात्माओं की देन है, आज पूरे विश्व में योग दिवस को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन एवं स्वस्थ आत्मा का प्रतीक है। स्वस्थ मन एवं स्वस्थ आत्मा से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मनुष्य को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपना शरीर स्वस्थ, हष्ट-पुष्ट एवं निरोग रखने के लिए योगासन की क्रियाएं नियमित रूप से करनी चाहिए।


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक गांव में व्यायामशालाएं खोली गई हैं। कार्यक्रम में आयुष विभाग एवं पतंजलि योग समिति सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों तथा बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 


उपायुक्त अनीश यादव ने विधायक सावित्री जिंदल का 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आमजन को शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, नगराधीश हरिराम, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, भाजपा नेता अशोक मित्तल, संजीव रेवडी, समाजसेवी जगदीश जिंदल, ललित शर्म एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं आमजन ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।

योग दिवस समाचार :

हांसी योग दिवस शिविर ,

नारनौंद योग दिवस शिविर,

बरवाला योग दिवस शिविर,

उकलाना योग दिवस शिविर,

मंडी आदमपुर योग दिवस शिविर,

रेवाड़ी योग दिवस शिविर,

Exit mobile version