Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Online trading Fraud : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

Screenshot 2025 1019 081520 1

 

online trading fraud Case youth arrest in Sirsa

हरियाणा न्यूज सिरसा।

Online trading  Fraud : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऐप डाउनलोड करवाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के इस मामले में सिरसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उड़ीसा के रहने वाले आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

साइबर क्राइम थाना सिरसा पुलिस द्वारा साइबर ठगी के इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रीकांत प्रधान पुत्र राजेश कुमार प्रधान निवासी नजदीक हनुमान मंदिर, गांव निधिपाली, जिला गंजम (उड़ीसा), हाल निवासी नानकपुरा हरि नगर, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायतकर्त्ता डॉ. पंकज गुप्ता पुत्र पवन कुमार गुप्ता निवासी सांगवान चौक, सिरसा ने थाना साइबर क्राइम सिरसा में दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर तथा कथित एप के माध्यम से निवेश के लिए प्रेरित किया।

ग्रुप संचालकों ने स्वयं को मान्यता प्राप्त बताकर भरोसा दिलाया और विभिन्न बैंक खातों में लगभग 3.30 लाख रुपए की राशि निवेश के नाम पर ठग ली गई। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना सिरसा में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी पी.एस.आई. सुरेंद्र कुमार द्वारा शिकायत की गहन जांच के दौरान प्राप्त बैंक रिकॉर्ड से यह पुष्टि हुई कि शिकायतकर्ता की राशि इंडसइंड बैंक खाता में गई, जिसका खाता धारक आरोपी श्रीकांत प्रधान पाया गया।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई दिनांक 17 अक्तूबर 2025 को आरोपी श्रीकांत प्रधान पुत्र राजेश कुमार प्रधान निवासी नजदीक हनुमान मंदिर, गांव निधिपाली, जिला गंजम (उड़ीसा), हाल निवासी नानकपुरा हरी नगर, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने साइबर ठगी के अपराध स्वीकार किया। आज आरोपी को अदालत में पेश करके उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version