Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Panipat News : भरी पंचायत में मर्डर, चचेरे भाई ने चाकू मारकर की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

Panipat News : भरी पंचायत में चचेरे भाई की चाकू मारकर की हत्या

Panipat Panchyat News : पानीपत जिले के गांव छिछड़ाना में दो भाईयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित पंचायत में ही एक युवक ने अपने चचेरे भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के लगातार कई वार होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पंचायत के बीच हुए इस खूनी खेल के बाद पंचायत में भगदड़ मच गई। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Panipat Panchyat Murder News

मिली जानकारी के मुताबिक गांव छिछड़ाना निवासी सुभाष और रामचंद्र नानू सगे भाई हैं और पिछले 40 साल से अधिक समय से एक साथ गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम करते हैं। दोनों भाईयों के पास दो एकड़ जमीन है। रामचंद्र उर्फ नानू दो बेटे अनिल और सुनील का पिता है। जबकि सुभाष के पास जयपाल उर्फ रिंकू एक ही बेटा है। रामचंद्र के हिस्से जमीन मैंन रास्ते पर बंटवारे में आ गई और सुभाष को उससे आगे की जमीन भाईचारे में बंटवारे में आ गई। दोनों भाई खुशी खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन कुछ समय पहले समय का पहिया ऐसा घूमा की दोनों भाईयों के बीच सालों का प्यार दुश्मनी में बदल गया। इसकी वजह भी कोई खास नहीं है।

Panipat Panchyat Murder News

रामचंद्र को जिस रास्ते पर जमीन बंटवारे में आई थी उस रास्ते पर पक्की सड़क बन गई और जमीन के रेट आसमान छूने लगे। ये बात सुभाष और उसके बेटे जयपाल उर्फ रिंकू के दिमाग में घर कर गई और दोनों बाप बेटे उस जमीन को लेने की जिद्द कर बैठे। इस बारे में कई बार गांव के मौजिज लोगों और रिश्तेदारों की पंचायत भी हुई, लेकिन कोई समझौता नहीं हो पाया। क्योंकि सुभाष व रामचंद्र दोनों की सड़क के पास वाले हिस्से की जमीन लेने की होड़ लगाए बैठे रहे। रामचंद्र ने यहां पर मकान भी बनाया हुआ था।

मृतक सुनील के साले प्रदीप ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए रविवार को गांव के मंदिर वाली चैपाल में पंचायत रखी गई थी। इस पंचायत में गांव के मौजिज लोगों के साथ साथ रामचंद्र व सुभाष के रिश्तेदार भी आए हुए थे। पंचायत में सुभाष व रामचंद्र पक्ष की बात रखी गई। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पंचायत में मौजूद लोग उनसे सवाल जवाब कर रहे थे कि इसी दौरान जयपाल गुस्से से लाल पीला हो गया और पंचायत को बीच में ही छोड़कर चला गया।

प्रदीप के मुताबिक पंचायत में मौजूद दो व्यक्ति जयपाल उर्फ रिंकू को समझाकर वापस पंचायत में लाने के लिए चले गए और उसे पंचायत में लेकर पहुंचे। दौबारा पंचायत में आते समय जयपाल उर्फ रिंकू अपने साथ चाकू ले आया और आते ही सुनील पर ताबातोड़ वार कर दिए। प्रदीप ने बताया कि भाई पर हमला होता देख अनिल बीच बचाव करने आया तो जयपाल ने उस पर भी चाकू से वार कर दिए। जिससे वो घायल हो गया। जबकि सुनील पर कई वार होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भरी पंचायत में हुए इस खूनी खेल से वहां पर भगदड़ मच गई। जबकि सुभाष और उसका बेटा जयपाल उर्फ रिंकू मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल अनिल को तुरंत ही अस्पताल में पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। प्रदीप ने बताया कि चाकू लगने से अनिल की हालत भी चिंताजन बनी हुई है।

हत्या की सूचना मिलते ही मतलौडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी करवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले को लेकर घायल अनिल सहित उसके परिजनों के ब्यान दर्ज करने में लगी हुई है। पुलिस की टीमें आरोपित सुभाष और उसके बेटे जयपाल को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

मृतक सुनील दो बच्चों का पिता था। जिनमें बेटी की उम्र महज 11 साल व बेटे की आयु 7 साल है। अनिल व जयपाल भी शादीशुदा हैं। सुनील के दोनों बच्चे टकटकी लगाए अपने पिता को तलाश रहे हैं, लेकिन बेटी तो समझ सकती है कि उसका पिता अब लौटकर नहीं आने वाला, लेकिन बेटा अभी नासमझ है और वो हर किसी से पूछ रहा है कि उसका पापा कहां पर है।

इस संबंध में मतलौडा थाना प्रभारी पवन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल का बारिकी से निरक्षण कर रही हैं। अभी तक परिजनों के ब्यान दर्ज नहीं हो पाए हैं। ब्यान दर्ज होने के बाद ही आगामी करवाई की जाएगी। वहीं आरोपित बाप बेटे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गर्दन काट कर पत्नी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, ससुर के बयान और आरोपित पति के खुलासे में समानता,

भिवानी के धनाना गांव में पिता ने बेटा बेटी का किया कत्ल, 1 महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत,
हरियाणा के छोरे की कनाडा में मौत, 1 महीने पहले गया था स्टडी वीजा पर,
शादी में गोत्र विवाद को लेकर पंचायत में भिड़े दो गुट, पंचायत में चले लाठी डंडे,
आइसीआइसीआइ बैंक में नकली सोना गिरवी रख कर लिया लाखों का लोन, ऐसे हुआ भंडाफोड़,
ट्रैफिक पुलिस हिसार के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप, यह गलती करते ही आपका वहां भी होगा जब्त,

Exit mobile version