Kanhaiya Murder Case में दो गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के दौरान चाकू बरामद
Panipat News : पानीपत की साईं कालोनी निवासी छात्र कन्हैया के हत्या के ( Kanhaiya Murder Case ) दो आरोपित हर्ष व विवेक को पुलिस ने गांव अजीजुलापुर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने सोमवार को लघु सचिवालय में पत्रकारवार्ता में बताया साईं कालोनी निवासी राजपाल ने पुलिस शिकायत में बताया था कि बेटा कन्हैया सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता था। इसी स्कूल में कालोनी के हर्ष, रिषभ व विवेक की उसके बेटे कन्हैया के साथ जातिसूचक शब्द व गाली गलौच करते थे। कन्हैया ने कई बार ऐसा ना करने के लिए कहा तो झगड़ा करने पर उतारू हो जाते थे, और धमकी देते थे कि शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। ( Panipat News Today in Hindi )
25 मई को स्कूल में बेटे कन्हैया के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के बाद खुद के बचाव में थाना चांदनी में शिकायत दी थी। लेकिन परिजनों और मौजिज लोगों के गलती मानने से समझौता हो गया था। 26 जून को कन्हैया उझा गेट पर सब्जी लेने गया तो हर्ष, रिषभ व विवेक ने रास्ता रोक उसके साथ मारपीट की व भाग गए। शाम करीब आठ बजे कन्हैया दोस्त अमन व पुनीत को साथ लेकर मारपीट की शिकायत लेकर हर्ष के घर जाकर उसकी मां राखी को बताया तो उसने कन्हैया को गला पकड़ लिया। यहां हर्ष, विवेक, चांद ने कन्हैया पर हमला कर दिया था। इसमें हर्ष की मां राखी ने उनका साथ दिया था। ( Abtak Haryana News )
panipat sai colony kanhaiya murder case