Patwari caught bribe in Hansi Hisar
Hansi News : हरियाणा के हांसी में विजिलेंस की टीम में छापेमारी करते हुए एक किसान से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी ( Patwari ) और उसके सहयोगी को रंगे हाथों कब किया है। इस दौरान हांसी के ही एसडीएम राकेश खोथ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।
Patwari Rishwat kand Hansi

विजिलेंस को हिसार जिले के गांव भाटला के किसान ने शिकायत दी थी कि जमीन का नक्शा व बदर बनवाने के लिए पटवारी से संपर्क किया था। इसके लिए पटवारी ने उसे 9500 की रिश्वत मांगी। पटवारी के पास गोविंद नाम का व्यक्ति उसके सहयोगी के रूप में काम करता है और यह पैसे गोविंद नहीं ले लिए थे और बाकी 5 हजार रुपए बाद में देने की बात तय हुई।
किसान की शिकायत पर अजीत पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिए विजिलेंस की टीम का गठन किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में हांसी के ही एसडीएम राजेश कोथ को नियुक्त किया। टीम ने किसान को पैसे देने के लिए भेज दिया। जब किसान ने पटवारी से संपर्क किया तो उसने अपने सहयोगी गोविंद को पैसे लेने के लिए भेज दिया।
जैसे ही किसान ने विजिलेंस की योजना के मुताबिक पटवारी के सहयोगी गोविंद को पैसे दिए। जैसे ही किसान ने इशारा किया तो विजिलेंस की टीम ने काबू कर उसके हाथ रसायन से धुलवाए, जिसके बाद उसके हाथ लाल हो गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गोविंद को यह पैसे पटवारी अजीत ने लेने के लिए भेजा है। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने अजीत पटवारी को भी रिश्वत लेने के मामले में काबू कर लिया।
कांग्रेस विधायक ने रामकुमार गौतम पर निशाना साधा, बोले दो मुहे सांप बिच्छू की मुंडी मरोड़ दें