Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News : हांसी में पुलिस चौंकी इंचार्ज रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

FB IMG 1692970655243 1

Hansi GRP Police rishwat prakaran in suicide case

Hansi News : एसीबी टीम ने सुसाइड केस में मृतक के दोस्त से रिश्वत मांगने के आरोप में हांसी रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने आरोपित चौकी इंचार्ज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 7 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

 

शिकायकर्ता द्वारा ACB Hisar को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके दोस्त सन्दीप पुत्र मोहन लाल वासी गांव मय्यड जिला हिसार ने दिनांक 13.07.2025 को Delhi Hisar rail line पर गांव मय्यड के पास रेलवे लाईन पर गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। 15.8.2025 को एसआई निरीक्षक महेन्द्र सिंह, ईचार्ज रेलवे पुलिस चौंकी हांसी का शिकायतकर्ता के एक अन्य दोस्त सोमबीर के पास फोन आया और पूछताछ के लिए रेलवे पुलिस चौंकी Hansi में बुलाया।

 

 


दिनांक 16.8.2025 को वह अपने दोस्त सोमबीर के साथ उप निरीक्षक महेन्द्र उपरोक्त को रेलवे पुलिस चौंकी हांसी मे मिला। उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह द्वारा उसे Hansi GRP Police चौकी से बाहर बुलाकर कहा कि यह मामला बडा है, इसमें 20/30 हजार रू. लगेगे। इस पर उसके द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह उपरोक्त को कहा गया कि मै इस बारे अपने दोस्त सोमबीर व उसकी मां से बातचीत करके आपको बता दूंगा।

 

उसके द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह उपरोक्त को मांगी गई रिश्वत राशी को कम करने बारे अनुरोध पर 21.8.2025 को उसके पास आरोपित उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह उपरोक्त का दोबारा फोन आया और उसने कहा कि अगर आज आप 15,000/-रू. नकद रिश्वत राशी नही देते तो मै तुम्हारे दोस्त सोमबीर को संदीप उपरोक्त द्वारा की गई आत्महत्या मामले में फंसा दूंगा।

Exit mobile version