Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

पीने के पानी को तरसे बडाला गांव के ग्रामीण, DC व एसी से लगाई गुहार, कर्मचारियों की शिकायत

Photo 1745830419625

Peene Ke Pani Ko tarse badala gaon ke gramin

पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे डीसी व एसई के दरबार, एसडीओ एक्सईन से लगा चुके हैं गुहार

HBN News Hisar : साहब बडाला गांव के ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं और अधिकारी ही नहीं बल्कि कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बढ़ाते हुए ग्रामीणों को प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं। गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं बडाला गांव के ग्रामीण। उनके गांव में पीने के पानी की लत बनी हुई है जबकि कर्मचारी भाई भतीजाबाद व अन्य रिश्तो में उलझे हुए हैं। यह बातें बडाला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने Hisar DC और जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता से गुहार लगाते हुए कहे।

ज्यों ज्यों गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे पीने के पानी की डिमांड भी बढ़ने लगी है और शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी पीने के पानी की सप्लाई महीने में दो-तीन दिन ही हो पाते हैं। पीने के पानी की समस्या को लेकर नारनौंद क्षेत्र के गांव बडाला के दर्जनों ग्रामीण हिसार जिला उपायुक्त व जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में एसई के दरबार में पहुंचे और नियमित रूप से पीने का पानी देने की गुहार लगाई।

गांव बडाला के सरपंच जोरा सिंह की अगुवाई में ग्रामीण  बताया कि उनके गांव बडाला में गर्मी के मौसम में इन दोनों पीने के पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है। गांव में हर रोज नियमित पीने के पानी सप्लाई देने की बजाय सप्ताह में दिया जा रहा है और कभी कभार तो पीने के पानी की आपूर्ति 10 से 15 दिन बाद हो पाती है। जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जल घर में साफ सफाई नाम की भी कोई चीज नहीं है और टैंकों में गाद भरी हुई है। गांव के जलघर में कार्यरत कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं दे रहे हैं। वह भी भाई भतीजाबाद के जाल में उलझे हुए हैं। इस समस्या को लेकर वह जन स्वास्थ्य विभाग के je, SDO से लेकर Xen तक गुहार लगा चुके हैं परंतु आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण चेतावनी दी कि अगर यही हाल रहा तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर कोई बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

 

इस अवसर पर गांव बडाला के ग्रामीण पूर्व पंच बिजेंदर, सतबीर, राममेहर, बजे सिंह, राजेश, संदीप, रामरति, सुनीता, रानी, सुमन, केला, किताबो, रोशनी, सुशीला देवी, अनीता, पूनम, बर्फी, जसवीर, धर्मवीर, जयवीर, दिलीप सिंह इत्यादि मौजूद थे।

 

HBN News whatsapp channel link,

screenshot 2025 0428 1358326619564892761480133
पीने के पानी को तरसे बडाला गांव के ग्रामीण, जिला उपायुक्त व एसी से लगाई गुहार, कर्मचारियों की शिकायत।
Exit mobile version