कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता के दावों पर सडक़ों गड्डों को लेकर लोगों को अजब गजब तंज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

People are making strange taunts on the claims of Cabinet Minister Dr. Kamal Gupta regarding potholes on roads

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंत्री जी बोले, सडक़ों में गड्डे नहीं, जनता बोली, गड्डों में सडक़ देखिए

Hisar News : दो बार विधायक और निकायमंत्री से स्वास्थ्य मंत्री रहे डा. कमल गुप्ता का चकाचक सडक़ों का दावा और गड्डे ना होने जिद पर लोगों ने एक बार फिर सडक़ों की दुर्दशा पर तंज कसने शुरू कर दिए हैं।

कहना यह कि अगर किसी को बदहजमी की शिकायत है तो बस एक बार रिहायशी सेक्टर अर्बन स्टेट की सडक़ों के चक्कर लगा लें। चौंकिए नही, मै किसी डाक्टर या अस्पताल का विज्ञापन नही कर रहा हूं, मैं बात कर रहा हूं यहां की सडक़ों के गड्डों की। इतने गहरे गड्ढे हैं कि वाहनों के हिलोरे मानों मस्ती में हों और उसमें सवार का खाया पीया सब हिलोरों के कारण पच जाए।

लोगों का कहना यह कि वैसे तो समूचे हिसार की सडक़ खस्ताहाल स्थिति में है लेकिन स्थानीय रिहायशी सैक्टर अर्बनइस्टेट में सैनी स्वीट्स से विश्वास स्कूल की मुख्य सडक़ जर्जर स्थिति मे है। बरसात के बाद सडक़ पर दर्जनो गहरे-चौड़े गड्ढे हो चुके हैं। इतने गहरे गड्ढे हैं कि गाड़ी का बंपर तक धम्म से गड्ढे में जाकर लगता है। दोपहिया वाहन चालक तो आए दिन चोट खा रहे है। बारिश का पानी भरने से गड्ढे की गहराई दिखाई नही देती, जिसकारण वाहन तो क्षतिग्रस्त हो ही रहे है चालक भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ।

संबंधित विभाग का हमेशा एक जवाब रहता है कि बारिश के बाद सडक़ बनाई जाएगी! क्या जनता की परेशानी को देखते हुए इन गड्डो को चाहे अस्थाई रूप से ही सही, तुरंत नहीं भरा जाना चाहिए। सैकड़ो वाहनो का यहां से आवागमन है, नेता लोग तो टिकट लेने में व्यस्त हो सकते है। संभव वेलफेयर ऐसोशिएन के सदस्य त्रिलोक बंसल ने संबधित अधिकारियों से शहर की सडक़ों के गडडों को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है।

किसी सडक़ में कोई गड्डा नहीं : डा. कमल गुप्ता

2014 से पहले शहर की सडक़ों का बुरा हाल था। बीते 10 सालों में सडक़ों को चकाचक किया गया है। इतना ही नहीं पहले शहर के लगभग सभी इलाकों में पानी भर जाता था। बारिश के बाद कई दिन पानी भरा रहता था। अब कितनी भी जोरों से बारिश आ जाए, बारिश का पानी दो घंटों बाद दिखाई नहीं देता। सामान्य तौर पर बारिश का पानी जल्द निकल जाता है। रही बात सडक़ों में गड्डों की तो, शहर में किसी भी सडक़ पर कोई गड्डा नहीं है।
डा. कमल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री

ये समाचार भी पढ़ें :-

बरवाला में जजपा को झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता आप में शामिल ,

जेजेपी के दो विधायक भाजपा में शामिल, रामकुमार गौतम और जोगीराम सिहाग ने थामा बीजेपी का दामन,

रोहतक के मदीना के जलघर में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने गए थे दोनों बच्चे,

घर में दंपति की हत्या का मामला, हत्या से छह दिन पहले संतान की मन्नत मांगने गए थे चुलकाना धाम,

नारनौंद क्षेत्र में युवक की हत्या मामले में हिसार अदालत ने सुनाई सजा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link