Person was attacked in Ghimana village of Jind district
Jind News : जींद जिले के गांव घिमाना में मिट्टी ठेकेदार को रास्ता ठीक करवाने के लिए कहने पर एक व्यक्ति पर गांव के ही अन्य व्यक्ति ने लाठी डंडे से हमला करके उसे घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं जुलाना थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जगबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके खेत के साथ गांव बीबीपुर के खेतों की जमीन के है। जहां से मिट्टी का उठान बहबलपुर के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जिस रास्ते से डम्फर/हाईवा से मिट्टी को ले जाते हैं, वहां कच्चा रास्ता बिल्कुल खराब हो गया है। उसने 15 जून को उस रास्ते को ठीक करवाने के लिए मिट्टी के ठेकेदार को बोला था। इसके बाद वह अपने खेत में बने कमरे के पास जाकर बैठ गया। ( Julana News in Hindi )
शाम को नवदीप वासी घिमाना उसके पास आया और कहने लगा कि उसने इस रास्ते के लिए ठेकेदार से रुपए ले रखे हैं। नवदीप उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और पास में रखे हुए डंडे से उसे मारने लगा जिससे उसे कई जगह चोटें लगी हैं। जब वह चिल्लाने लगा तो खेत के पड़ौसियों को आता देखकर नवदीप डंडे सहित मौके से भाग गया। इस मामले में जुलाना थाना पुलिस ने नवदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Abtak Haryana News )