Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

राधा स्वामी आश्रम के बाहर से बाइक चोरी, बाइक चोर गिरफ्तार

FB IMG 1672453544261

Radha Soami Ashram Balak Barwala Bike Chori

हरियाणा न्यूज हिसार

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव बालक स्थित राधा स्वामी आश्रम के बाहर खड़ी बाइक चोरी का मामला सामने आया है। बरवाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद से बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

हिसार जिले के गांव बालक निवासी अमित ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 5 सितंबर 2025 को वह अपनी बाइक पर सवार होकर उनके गांव स्थित राधा स्वामी आश्रम में आया था। उसने अपनी बाइक आश्रम के बाहर खड़ी कर दी थी और खुद आश्रम के अंदर चला गया था। आश्रम के अंदर से जब बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक गायब मिली। उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन उसकी बाइक का कोई पता-पता नहीं चला।

अमित ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत बरवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस थाने में Barwala Bike Chori का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। बरवाला थाना पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने जब आरोपित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने राधा स्वामी आश्रम बालक बरवाला से बाइक चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बरवाला थाना पुलिस द्वारा राधा स्वामी आश्रम बरवाला के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव सैनियाना निवासी संदीप उर्फ किफी के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित के कब्जे से चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

 

Barwala Bike Chori : राधा स्वामी आश्रम के बाहर से बाइक चोरी, बाइक चोर गिरफ्तार
पुलिस स्टेशन बरवाला।

इस संबंध में जांच अधिकारी रमेश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राधा स्वामी आश्रम बालक के बाहर से बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चोरी की भी बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले हैं। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

होटल एवरीडे में देह व्यापार का भंडाफोड़, 10 युवक युवतियां निर्वस्त्र मिले,

Exit mobile version