Rashtriy Ekta Diwas 2025 run for unity hisar
31 अक्टूबर को Rashtriy Ekta Diwas 2025 पर जिला स्तर पर होगा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
Hisar News : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में युवा हिस्सा लेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता द्वारा सभी उपायुक्तों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत अधिकारियों की बैठक में डीसी अनीश यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

रन फॉर यूनिटी के लिए हांसी के एसडीएम राजेश खोथ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि Rashtriy Ekta Diwas 2025 पर 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर से आरंभ होने वाली रन फॉर यूनिटी के लिए सुरक्षित व व्यवस्थित रूट प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौड़ में किसी प्रकार की प्रतियोगिता नहीं होगी । इसका उद्देश्य केवल राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी खिलाड़ी, स्कूलों के विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संगठन और आम नागरिक रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढक़र भाग लें। यह दौड़ हमारी राष्ट्र की एकता, अखंडता और अटूट संकल्प का प्रतीक बनेगी। प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित किए जाएंगे।
इस अवसर पर हांसी एसडीएम राजेश खोथ, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।