Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Police Shahidi Divas Hisar : पुलिस शहीद दिवस पर शहादत को किया सलाम

Screenshot 2025 1021 135124

Police Shahidi Divas Hisar police


Hisar police शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल के शहीद हुये जवानो को याद किया गया । हिसार की नई पुलिस लाईन मे आयोजित कार्यक्रम मे देशभर के पुलिस संगठन से शहीद हुय़े नायको के नाम पढे गये उन्हे श्रद्धा से याद किया व सलामी दी गई । शहीदो के सम्मान मे दो मिनट का मौन रखा गया ।

 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि Hisar police अधीक्षक हिसार शशांक कुमार सावन ने केन्द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों के 191 शहीद जवानों के नाम पढ़े । उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि देश के लिये अपना फर्ज अदा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानो को काल की परिधि मे नहीं बांधा जा सकता, वे अमरत्व को प्राप्त हो जाते है । ऐसे कर्तव्यपरायण वीर जवान हमारे प्रेरणा स्त्रोत है । उन्होंने हरियाणा पुलिस के शहीद जवानो को याद किया व उनके परिवार से आये सदस्यों को सम्मानित करते हुए शाल भेंट की ।

 

img 20251021 wa00287484815818873368633


Hisar police अधीक्षक ने पुलिस के शहीद हुए परिवार से आये सदस्यों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया व कहा कि आपसे सम्बन्धित कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा, इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक श्री कमलजीत, पुलिस उप अधीक्षक श्री किशोरी लाल सहित सैकड़ों पुलिस, अधिकारियों, कर्मचारियों ने सलामी परेड मे भाग लिया व शहीदों को पुष्प अर्पित किये । पुलिस अधीक्षक हिसार द्वारा जिला हिसार मे शहीद हुए 09 शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

 


हर वर्ष 21 अक्टूबर पुलिस के शहीदों की स्मृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है । इस दिवस का इतिहास 21 अक्टूबर 1959 से शुरु हुआ, जब भारतीय पुलिस बल का एक दल लद्दाख क्षेत्र में राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात किया गया था। अपनी मात्रभूमि की रक्षा मे तैनात व किसी भी हमले की आशंका से बेखबर इन जवानो पर पहाड़ियों में घात लगाए बैठे चीनी सैनिकों ने एकाएक हमला कर दिया था। अचानक हुए हमले व चीनी सैनिको के दुस्साहस का मुहतोड़ जवाब देते हुये 10 सीआरपीएफ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया व दुश्मन सेना को भारी क्षती पहुंचाई । दुश्मन सेना की संख्या कई गुणा अधिक होने पर भी वीरता से लडते हुये अपने प्राणो की आहूति दी थी । तभी से यह दिन पुलिस जवानों के शौर्य व बलिदान की याद में केन्द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों द्वारा शहीद स्मृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

Exit mobile version