Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Ratia News : रतिया में बुआ के घर आए युवक की हत्या, लड़की से छेड़छाड़ की रंजिश में मर्डर

Screenshot 2025 0831 230402

Ratia Area Sirsa Youth murder News

Ratia News : फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दिन दहाड़े अपनी बुआ के घर आए एक युवक की मासूम बच्चों के सामने चार लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई। यह पूरा वाक्य एक छोटे से मासूम बच्चे की आंखों के सामने हुआ और जब राहगीरों ने उसके रोने का कारण पूछा तो उसने पूरी घटना से अवगत करवा दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपितों गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें प्रयास करने में लगी हुई है।

 

Ratia News : रतिया में बुआ के घर आए युवक की हत्या, लड़की से छेड़छाड़ की रंजिश में मर्डर
घटनास्थल पर पहुंचे लोग।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के Ratia क्षेत्र के गांव सहनाल व गुरुसर के बीच रंगोई नाले के पास एक मासूम बच्चा सड़क किनारे रो रहा था। सड़क से आने जाने वाले राहगीर भी जा रहे थे की बच्चों को रोता देख किसी राहगीर ने बच्चों से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपने परिचित के साथ गांव पंडरी से एलइडी ठीक करवाने के लिए रतिया गए हुए थे। वापस घर आते समय दो बाइकों पर सवार होकर आए चार युवकों ने उसके परिचित की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलती ही रतिया पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मृतक युवक का शव Ratia क्षेत्र के सहनाल व गुरुसर गांव के बीच रंगोई नाले में पड़ा हुआ था। पुलिस नंबर तक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बच्चों ने बताया कि 28 वर्षीय कुलवंत सिंह सिरसा जिले के गांव पनिहारी का रहने वाला था। कुलवंत सिंह शनिवार को अपनी बुआ के घर फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव पंडरी आया था। उसके बुआ के घर में एलइडी खराब हो गई थी और वह एक बच्चे को साथ लेकर उसे ठीक करवाने के लिए रतिया शहर गया था।

 

screenshot 2025 0831 2304298702267354698132083

एलइडी ठीक करवाने के बाद वापस अपने बुआ के घर गांव पंडरी जा रहा था कि सहनाल गांव और गुरुसर गांव के बीच सड़क पर दो बाइकों पर सवार है युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुलवंत अपनी जान बचाने के लिए रंगोई नाले में कूद गया। बदमाश भी उसके साथ नाले में उतर गए और उसे घेर कर डंडों से उसके पिटाई शुरू कर दी। बदमाश कुलवंत को तब तक पीटते रहे जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई।

बताया जा रहा है कि बदमाश कुलवंत सिंह का Ratia तहसील के पास से पीछा कर रहे थे लेकिन कुलवंत को यह एहसास नहीं था कि बदमाश उसका ही पीछा कर रहे हैं और वह दो बाइकों पर लाठी डंडों से लेस होकर उचित जगह की तलाश में पीछे लगे हुए थे। मौका मिलते ही बदमाशों ने कुलवंत सिंह पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश मृतक कुलवंत सिंह केशव को नाले में छोड़कर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना कुलवंत सिंह के साथ आए बच्चों की आंखों के सामने घटी।

दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक की हत्या करने के बाद Ratia क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलती ही रतिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जैसे ही रतिया पुलिस ने हत्या की सूचना उच्च अधिकारियों को दी तो फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया ताकि हथियारों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियारों की पहचान हो गई है और वह मृतक के जानकार ही बताई जा रहे हैं। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 

screenshot 2025 0831 2304427416984522324241689

सूत्रों से पता चला है कि मृतक तीन भाई हैं और वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक कुलवंत सिंह बिहार मजदूरी करता था और उसने करीब एक साल पहले गांव की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से ही कुलवंत सिंह अपने घर की बजाय ज्यादातर समय बाहरी व्यतीत करता था। बताया जा रहा है कि लड़की से छेड़छाड़ की रंजिश में ही कुलवंत की हत्या की गई है और हथियारों को यह भनक लग गई थी कि कुलवंत सिंह अपनी बुआ के घर गांव पंडरी आया हुआ है और वह रतिया शहर से गांव की तरफ जा रहा है। इसी बात का फायदा उठाते हुए चार युवकों ने उसकी हत्या कर दी।

Exit mobile version