Ratia hadauli village family attack ranjish case
Ratia News : फतेहाबाद जिले रतिया क्षेत्र के गांव हड़ौली में पुरानी रंजिश को लेकर हुए आपसी विवाद के मामले में सदर थाना पुलिस ने गांव के कुलदीप सिंह उर्फ बिल्ला की शिकायत पर एक ही परिवार के 4 लोगों मुख्तयार सिंह, बिट्टू, वीरू राम व गुरमुख सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
रतिया पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप सिंह ने बताया कि करीब 15-20 दिन पहले उसके भाई मानक ने परिवार की मामी मीना रानी को गलत शब्द बोलने पर चरनी पुत्र बिट्टू को थप्पड़ मारा था। उन्होंने बताया कि बीती शाम को जब उसका भाई मानक व वीरू राम मोटरसाइकिल लेकर गांव हड़ौली में दूध डेयरी से दूध लेने के लिए गए थे। जब वो वापस आ रहे थे तो मुख्तार सिंह ने अपने घर के पास उसी रंजिश के चलते उसके भाई को थप्पड़ मार दिया। इस मारपीट के पश्चात भाई मानक व वीरू दोनों घर से आ गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके पश्चात मुख्तयार सिंह के समझौते के लिए वह अपने भाई मानक और पिता सरजीत सिंह के साथ उनके मकान में जा रहे थे तो गली में ही इन नामित लोगों ने अपने हाथों में गंडासे व ईंटें लेकर ( family attack ) विवाद कर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट को देखते हुए शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
बाद में परिवार के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया था, लेकिन चिकित्सकों ने अग्रोहा मैडीकल रैफर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त नामित परिवार के लोगों ने ही योजनावद्ध तरीके से उसको तथा उसके भाई को चोट मारकर घायल किया, इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाए।
हिसार के गाड़ी ड्राइवर को गुजरात में लगा करंट, नहीं हुई पहचान,