Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

दुकान में घुसकर मारपीट करने पर साले व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज | Ratia News

FB IMG 1687383328262

Ratia News :  Nagpur village grocery store entered beat up

Ratia News : रतिया गांव नागपुर में स्थित एक करियाने की दुकान में घुसकर मारपीट किए जाने के मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने गांव नक्टा के गुरदेव सिंह की शिकायत पर उसके साले सरबजीत सिंह निवासी घरोडा के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों कुलजिंद्र सिंह, निवैर सिंह, अमरीक सिंह, बक्शीश सिंह व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के समक्ष बयान देते हुए गुरदेव सिंह ने बताया कि बीती शाम जब वह अपनी दुकान के अंदर बैठा था तो इस दौरान उसकी दुकान के आगे 2 गाड़ियां रुकी, जिसमें उसका साला सरबजीत सिंह व अन्य नमित व अज्ञात लोग शामिल थे।

उन्होंने बताया कि जब उक्त लोगों को गाड़ी से नीचे उतरता देखा तो उसने अपनी दुकान के शीशे बंद करने के प्रयास किया, मगर उपरोक्त लोग हाथों में डंडे आदि लेकर दुकान में घुस आए।

आरोप लगाया कि इस दौरान उक्त लोगों ने न केवल उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की, बल्कि उसकी दाढ़ी व सिर के बाल भी नौच दिए। उन्होंने बताया कि इस मारपीट को देखते हुए आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए।

पुलिस के समक्ष बयान देते हुए बताया कि उक्त लोगों ने इस रंजिश के तहत दुकान में घुसकर हमला किया है, क्योंकि उसके ससुराल वालों के साथ विचार नहीं मिलते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल परिवार के लोगों ने कथित तौर पर ही दुकान में घुसकर सिख मर्यादा का उल्लंघन करते हुए उसकी दाढ़ी व सिर के बालों को नोच लिया है और कथित तौर पर मारपीट की है। पुलिस ने नामित व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version