Rewari News Today: Indiscriminate firing at property dealer’s office in Rewari
गोलियों की दड़दड़हाट से गूंजा हरियाणा का रेवाड़ी, रेवाड़ी में प्रॉपट्री डीलर के कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों को लगी 8 गोली
हरियाणा न्यूज रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार को उस समय दहशत फेल गई जब बदमाशों ने आईटीआई के सामने पटौदी रोड़ पर प्रॉपट्री डीलर के कार्यालय में घुसकर ताबातोड़ दो लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी। इस फायरिंग में दो लोगों को आठ गोलियां लगी बताई जा रही हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिल रही जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के पटौदी रोड़ स्थित आईटीआई के सा मने जेएमके मां शीतला प्रॉपट्री नाम से सचिन यादव के द्वारा बनाए गए तंबू के कार्यालय बनाया हुआ है। शुक्रवार को सचिन यादव किसी कार्य से बाहर गया हुआ था और वो अपने कार्यालय में अपने मित्र रेवाड़ी जिले के गांव गोकलगढ़ निवासी योगेश को छोडक़र गया था। इसी दौरान सचिन यादव साल्हावास निवासी रविन्द्र सैनी भी वहां पर पहुंच गया। जब रविन्द्र सैनी और योगेश कार्यालय में बैठकर बातचीत कर रहे थे तो करीब 12 बजे तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और सीधे कार्यालय में घुसकर दोनों पर ताबातोड़ गोलियां चला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के एरिया में दहशत फेल गई और लोगों को आता देख बदमाश बाइक पर सवार होकर पटौदी की तरफ फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी पवन कुमार, सीआइए वन प्रभारी सुमेर सिंह व सदर थाना प्रभारी रजनीश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया तो पता चला कि योगेश को 6 गोलियां लगी हैं। जिसके कारण उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं रविन्द्र सैनी का उपचार भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सन 2023 में योगेश के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में उसने जेल की हवा खाई थी और कुछ दिन पहले ही वो जेल से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि योगेश का गांव के ही नितिन नाम के युवक के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। पुलिस पुरानी रंजिश व अन्य मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।
—