Site icon HBN News

हथीन में टूटी पड़ी सड़कें, हथीन से होडल-मथुरा मार्ग भी खस्ताहाल, सुध लेने वाला कोई नहीं, ग्रामीण परेशान

Roads in Hathin are broken, and Hathin to Hodal-Mathura road is also in bad shape, no one to take care of it

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hathin News: हरियाणा के हथीन से पहाड़पुर गांव जाने वाला मार्ग पिछले काफी अरसे से जर्जर है। यह मार्ग पहाड़पुर से हथीन के लिए आता है इसी सड़क से आसपास के गांव के लोग मलाई व उटावड़ गांव भी जाते हैं। सैकड़ों लोगों की हथीन व पलवल के लिए आवाजाही है। मार्ग जर्जर होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार विधायक व अधिकारियों से इसे बनाने की गुहार लगाई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सड़क पर झुकी कीकरें भी हादसे को न्योता दे रही हैं।

बता दें कि यह मार्ग पहाड़पुर से कुकरचाटी होता हुआ हथीन निकलता है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों गांवो को जोड़ने वाली सड़क की लंबाई करीब पांच किलोमीटर है। बताया गया है कि पांच किलोमीटर के एरिया में बनी सड़क जर्जर हो गई है। यहां पर वाहन हिचकोले खाकर गुजरते हैं। सड़क जगह-जगह से टूटी होने के कारण मिनटों का सफर काफी देर में तय होता है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि कई बार विधायक सहित लोक निर्माण विभाग से इस रास्ते पर पेच वर्क

कराने के लिए गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण आहत हैं। लंबे अरसे से यह रोड़ जर्जर है। इस बारे में कई बार शिकायतें हुई हैं, लेकिन विभाग सड़क की मरम्मत की तरफ ध्यान नहीं देता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वहीन-पहाड़ी मार्ग भी जर्जर

पहाड़ी-रोड लंबे अरसे से जर्जर पड़ी हुई है, सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए है। इस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड से आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। हथीन से होडल-मथुरा आने जाने के लिए इस मार्ग को उपयोग होता है। रोड जर्जर होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है। पहाड़ी से होडल एवं नूंह-होडल रोड पर जाने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से जाना पड़ता है।

आचार सहिंता के चलते बहुत से काम रुके हुए थे। इसके लिए एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है, जल्द मार्ग का टेंडर कर इसे फिर से बनाया जाएगा। पहाड़ी मार्ग का काम जल्द शुरू होगा। आरिफ खांन, जेई लोनिवि

इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोगों की हथीन व पलवल आवाजाही है। सड़क में गड्ढों के कारण लोगों को परेशानी होती है, लेकिन विभाग उदासीन बना हुआ है। – लियाकत खांन

इस मार्ग पर वाहन हिचकोले खाते निकलते हैं, लेकिन विभाग ने पेच वर्क तक नहीं किया। विधायक से भी कई बार सड़क की शिकायत की हैं। आरिफ

वर्षा का पानी गड्डों मे भरा हुआ है। जिससे हादसे का डर रहता है। वहीं, सड़क कों कीकर ने घेरा हुआ है। प्रशासन को इन्हे कटवाना चाहिए। – फिरोज

ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें –
हरियाणा न्यूज व्हाट्सएप चैनल को फोलो करें और शेयर करें,
हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर भीषण हादसा : 2 महिलाओं सहित 8 की मौत, गोगामेड़ी जा रहे श्रृद्धालुओं की गाड़ी को ट्राले ने पीछे से मारी टक्कर,
हिसार में बारिश से जलभराव, दिल्ली रोड़ पर शाम तक नहीं हुई पानी की निकासी, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन,
रोहतक में बाइक सवारों को केंटर ने कुचला, महिला की मौत, पति व मां गंभीर, महिला के शव के टुकड़े सड़क पर बिखरे,

पुलिस छापेमारी में अवैध शराब ठेके का भांडा फोड़, गाड़ी सहित एक काबू, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,

होटल में रुके दो युवक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार,

Hansi News : दो बेटों के पिता पूर्व फौजी ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट, बास थाने में मामला दर्ज,
हांसी में 12 लाख की अफीम सहित तीन गिरफ्तार, झारखंड से खरीदकर लाए, जाने कहां कहां के रहने वाले हैं नशा तस्कर,
Hisar News : बुजुर्ग की बनाई अश्लील वीडियो, रुपये नहीं देने पर कर दी वायरल

Exit mobile version