Rohtak dhamar firing and murder case
Rohtak News : रोहतक सीआईए पुलिस-2 स्टाफ की टीम ने धामड निवासी युवकों पर हुई फायरिंग व गोली लगने से ईलाज के दौरान मनीष की हुई मौत के मामले में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Rohtak CIA Police -2 प्रभारी उपनि सतीश कुमार ने बताया कि दिनांक 08.02.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रिठाल नहर पुल पर गोलियां चली हैं व घायलों को पोजीट्रॉन अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। गोली लगने से घायल हुए युवकों की पहचान सौरभ पुत्र गुलाब व मनीष पुत्र अशोक निवासीगण धामड के रूप में हुई।
डॉक्टरों की टीम द्वारा मनीष को रैफर हाईयर सेंटर व सौरभ को PGI Rohtak रैफर किया गया। दिनांक 11.2.2025 को ईलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई। सौरभ की शिकायत के आधार पर आरोपियो के खिलाफ थाना सदर मे अभियोग अंकित किया गया। मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 08.02.2025 को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सौरभ व मनीष अपने गांव से रिठाल पुल पर जे.एन.एल. नहर से पानी लेने गये। मनीष व सौरभ नहर पर पहुंचे तो वहां पहले से 3 गॉड़ियां खड़ी थी। जिनमें मनदीप, आशीष, साहिल, रवि, रोहन, दीपक व अन्य युवक थे। युवकों ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से सौरव व मनीष पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध गोलियां चला दीं। मनीष व सौरभ को गोलियां लगी।
मामले की जांच स.उप.नि. कुलदीप द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 20.08.2025 को आरोपी साहिल पुत्र सतवंत निवासी धामड को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल रहे 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।