Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Rohtak Accident News : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, कानों में ईयरफोन, बाइक के हैंडल में फोन

FB IMG 1679276746161 1

Rohtak कलानौर रोड़ लाहली गांव ट्रैक्टर बाइक एक्सीडेंट में भिवानी जिले के युवक की मौत

Rohtak Accident News : रोहतक जिले के गांव लाहली के पास मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ‌ मृतक युवक अपने मोबाइल को हैंडल पर लगाकर बाइक चला रहा था और साथ में उसने अपने कानों में ईयरफोन भी लगाए हुए थे। हास्य की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक कैसे लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। ‌

 

 

भिवानी से कलानौर रोहतक के रास्ते सांपला जा रहा था मृतक

पुलिस के अनुसार भिवानी निवासी अमरदेव सांपला में कैमरा मैकेनिक का काम करता था। हर रोज भिवानी से सांपला आता जाता था। मंगलवार को अमरदेव ने बाइक के हैंडल पर मोबाइल लगा रखा था, जिसमें वह लोकेशन देख रहा था। उसके के कानों पर इयरफोन भी लगे हुए थे। पुलिस का अनुमान है कि वह मोबाइल पर किसी लोकेशन को देखते हुए जा रहा था और ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया। ( Kalanaur lahli Accident News )

 

सामने से गाड़ी आने से बाइक ट्राली में घुसी

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह कलानौर की तरफ से रोहतक आ रहा था। रास्ते में देखा कि एक बाइक सवार युवक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। बाइक सवार व्यक्ति ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था, उसी समय सामने से गाड़ी आ गई, जिसके कारण बाइक ट्राली के बीच में घुस गई। जिसके कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार ने मोबाइल लगा रखा और कानों में इयरफोन भी बता रहे हैं। कलानौर थाना के जांच अधिकारी एएसआइ विनोद ने बताया परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। ( Abtak Haryana News )

 

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। ( Abtak Haryana News telegram link )

Exit mobile version