Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Rohtak News : गाड़ी से मिले एक करोड़ रुपए, रुपए व गाड़ी को पुलिस ने लिया कब्जे में, जांच शुरू

FB IMG 1762863217837

Rohtak police 1 crore rupees recovered

Rohtak News : दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जा रही है। रोहतक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से एक करोड रुपए की राशि जब की है। इतनी भारी मात्रा में रुपए बरामद होने के बाद पूरे हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

सोमवार की शाम को दिल्ली लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के बाद हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है। हरियाणा के प्रत्येक जिले की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं और साथ ही होटल और धर्मशाला में ठहरे लोगों का रिकॉर्ड जांचने में लगी हुई है। Rohtak Police भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है और जगह-जगह पुलिस नाका के लगाकर सख्ती बरती जा रही है।

 

fb img 17628632302607238841366490652209

Rohtak की शिवाजी थाना पुलिस भी वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि एक कार को चेकिंग के लिए जब पुलिस ने रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो कार से एक करोड रुपए की धनराशि बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी से बरामद एक करोड रुपए और गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक से पूछता शुरू कर दी है। गाड़ी चालक से रूपों के बारे में पूछा गया था वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ( Breaking News Rohtak )

Exit mobile version