Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Rohtak News: खंभे से गिरने से जींद जिले के सहायक लाइनमैन की मौत, दूसरा गंभीर

FB IMG 1682825487110 6

Rohtak Sampla Hasangarh assistant lineman Surender died after falling from pole

Rohtak के हसनगढ़ बिजली निगम सब स्टेशन में तैनात सहायक लाइन मैन की मौत, करंट लगने से कर्मचारी झुलसा

Rohtak News : रोहतक जिले के सांपला में बिजली निगम हसनगढ़ सब कार्यालय में तैनात लाइनमैन जींद जिले के गांव गतौली निवासी सुरेन्द्र की खंभे से गिरने के कारण मौत हो गई। हालांकि अभी से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि लाइनमैन करंट लगने से या किसी अन्य कारण से खंभे से गिरा है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। वहीं हसनगढ़ बिजली कार्यालय में काम करते समय एक कर्मचारी को करंट लग गया जिसके कारण वह भी गंभीर रूप से घायलहो गया। ‌

 

 

जानकारी के अनुसार बिजली निगम के सब स्टेशन हसनगढ़ कार्यालय में सहायक लाइनमैन के पद पर तैनात सुरेन्द्र बीती शाम खर्मपुर रोड पर पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। उसके साथ फोरमैन मुकेश भी साथ गया हुआ था। बताया जा रहा है कि काम करते समय अचानक सुरेन्द्र पोल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारी ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान बिजली सप्लाई बंद थी। ( Latest Sampla News in Hindi )

 

बिजली लाइन कर काम करते समय हुए दो हादसे

कर्मचारी की मौत औंधे मुंह गिरने के बाद गंभीर चोट लगने से हुई है या कहीं से बिजली बेक लगने के बाद करंट से हुई है, यह जांच का विषय है। वहीं मंगलवार को हसनगढ़ कार्यालय में तैनात बिजली कर्मचारी लाइनमैन दिलावर भी काम करते समय करंट की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। ( Hasangarh bijali Nigam sab division Office )

 

 

क्या कहते हैं सब डिविजन अधिकारी

निगम के सब डिविजन अधिकारी जोगेंद्र मोर का कहना था कि सुरेन्द्र नाम के कर्मचारी की मौत शुरुआती जांच में पोल से गिरने से सामने आई है। अभी जांच की जा रही है। एक कर्मचारी घायल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। ( Abtak Haryana News )

 

Exit mobile version