Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

गैंगवॉर में शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग: रोहतक में युवक को मारी गोली ; फॉर्च्यूनर बदमाशों ने की फायरिंग, Rohtak Wine Shop

craiyon 150133 realastic pistol gun with pencil bullet 1

Rohtak wine shop firing : Latest News Haryana

Rohtak Wine Shop : हरियाणा के रोहतक में शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना संज्ञान में आई है। इस अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह फायरिंग भाऊ गैंग और बाबा गैंग के बीच रिटोली शराब ठेके पर हुई। फायरिंग सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। 

 

Rohtak Sharab theka firing

शराब ठेके पर फायरिंग का मामला गांव रिटौली स्थित शराब ठेके का बताया जा रहा है। शुक्रवार की शाम को सन्नी रिटोलिया के शराब ठेके पर फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर हिमांशु भाऊ गैंग के बदमाश पहुंचे। उन्होंने फायरिंग कर दी। गोली शराब ठेके पर बैठे बाबा गैंग के एक युवक को लगी। इसके बाद भाऊ गैंग और बाबा गैंग में अंधाधुंध फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से तकरीबन 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इस फायरिंग के बाद भाऊ गैंग के बदमाश मौके पर फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

 

भाऊ गैंग और बाबा गैंग के बीच गैंगवॉर 

फायरिंग के दौरान गोली लगने से कई बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। गैंगवॉर में गोली दोनों तरफ के लोगों को लगी। जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिल रही है कि कुछ बदमाश यहां से सीधा झज्जर की तरफ रवाना हो गए। सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

screenshot 2025 1220 0527595076646654493950976

गैंगवॉर में गोली लगने से एक की मौत 

 

हिमांशु भाऊ गैंग और बाबा गैंग के बीच हुए इस खूनी खेल में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान दीपांशु के रूप में हुई है। जबकि रोहित उर्फ रेस्को का उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। साथ ही मौके पर सीआईए टीम और FSL टीम भी पहुंची और आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

 

screenshot 2025 1220 0528142233166743304290609

रोहतक-झज्जर पुलिस ने की नाकेबंदी 

शराब ठेके पर गैंगवॉर में फायरिंग की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस ने रोहतक सहित आसपास के पुलिस थानों में भी नाकेबंदी करने की सूचना पर रोहतक, झज्जर में सख्त नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। नाकेबंदी के दौरान तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। जबकि पुलिस ने शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।

इस संबंध में झज्जर क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित दहिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि और बाबा गए के बीच गैंगवार किसी सूचना मिली थी। पुलिस ने शक के आधार पर आठ लोगों को हिरासत में लिया है। यह सभी हॉस्पिटल में घायल बदमाश से मिलने के लिए आए थे। बदमाशों ने उपचार के लिए ऑस्कर हॉस्पिटल को क्यों चुना है इसकी भी जांच की जा रही है कहीं हॉस्पिटल के तार बदमाशों से क्यों नहीं जुड़े हुए।

Exit mobile version