Samalkha railway track murder gagan dead body
समालखा में नैस्ले के पास रेलवे लाइनों के नजदीक कच्चे रास्ते पर क्षत-विक्षत हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या ( Railway track murder ) का केस दर्ज कर खानपुर पीजी.आई में बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार शहर की न्यू दुर्गा कॉलोनी निवासी नेहा ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया कि वह समालखा में प्राइवेट नौकरी करती है। करीब 1 साल पहले उसकी लव मैरिज गगन के साथ हुई थी। गगन पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त का काम करता था। 2 अक्तूबर को गगन उसे अपनी गाड़ी को दोस्तों के पास खड़ी करके आने की बात कहकर गया था। उसने बताया कि उसका पति अपनी बाइक को दफ्तर में खड़ी करता था।
रात्रि करीब 8 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसने पति को फोन किया जिसने 1 घंटे में घर पर आने की बात कही। काफी देर तक उसके पति घर पर नहीं आया। काफी इंतजार करने के बाद उसने उनके मोबाइल पर कॉल की तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। इस उसने सारी बात परिजनों को बताई गई। इसके बाद वह व परिवार के लोग गगन की तलाश करते रहे लेकिन गगन का कोई पता नहीं चला। उसने बताया कि दोपहर करीब 2.30 बजे पुलिसकर्मी से एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही वह परिवार के साथ सिविल अस्पताल पहुंचीं तो वह शव उसके पति गगन का था। जिसका पूरा चेहरा खून से लथपथ व सिर पर काफी चोटें लगी हुई थीं। नेहा ने बताया कि उसके पति के सिर व चेहरे पर किसी अज्ञात ने किसी भारी वस्तु से चोटें मारकर हत्या ( Railway track murder ) की है। वहीं पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत जीआरपी को देकर कार्रवाई की मांग की है।
जीआरपी चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह व जी. आर.पी. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जिसको लेकर तीन-चार टीम गठित की गई हैं। इसके साथ ही आसपास में सी.सी.टी.वी. कैमरे फुटेज खंगाली जा रही हैं।
प्राइवेट बस और ट्रक में भिड़ंत, 40 घायल,
ट्रैक्टर ऑटो की टक्कर में एक की मौत, 6 घायल,
जींद में चचेरे भाइयों में खूनी खेल,