Gohana tractor auto accident bhainswal kalan
गोहाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल कलां से फरमाणा रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर ( tractor auto accident ) हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को खानपुर मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। चालक की शिकायत पर सदर थाना में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
गांव भैंसवाल कलां निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि वह अपने ऑटो में 6 यात्री लेकर गांव भैंसवाल कलां से महिपुर गांव जा रहा था। ऑटो में गांव कटवाल की कविता पत्नी राजेश, बंटी पत्नी प्रविंद्र, भतेरी पत्नी विजेंद्र, लक्ष्मी पत्नी अशोक, अंजू पत्नी नवीन और संजीत पुत्र राजेंद्र सवार थे। वह ऑटो लेकर गांव भैंसवाल कलां से फरमाणा रोड पर पहुंचा तो एक व्यक्ति तेज रफ्तार में खेतों के रास्ते से ट्रैक्टर लेकर रोड पर आया।
ट्रैक्टर के पीछे लोहे का जाल बांध रखा था, जिसमें ज्वार रखी थी। ट्रैक्टर ने ऑटो में सीधी टक्कर मारी, tractor auto accident होने से ऑटो पलट गया। हादसे में उस समेत 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक यात्री संजीत की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर को गांव भैंसवाल कलां का रमेश चला रहा था।
Tractor auto accident में मृतक संजीत के शव और सभी घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया। अमित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।