Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

गोहाना महम रोड़ पर ट्रैक्टर बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत | Gohana Meham Road Accident

 Gohana Meham Road Accident:  आहुलाना गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत

गोहाना-महम मार्ग पर स्थित आहुलाना गांव में हुए सड़क हादसे ( Gohana Meham Road Accident ) में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक चालक पैट्रोल पंप से बाइक में पैट्रोल भरवा कर घर वापस लौट रहा था। तब उसकी बाइक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

 

Gohana Meham road Ahulana tractor bike accident

कर्मपाल मलिक (47) पुत्र हवा सिंह मलिक ट्रक ड्राइवर था। वह आहुलाना गांव का रहने वाला था। वह इस गांव में स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के पैट्रोल पंप पर बाइक में पैट्रोल भरवाने के लिए आया। जब वह पैट्रोल पंप से वापस गांव में जा रहा था, तब उसकी बाइक को रास्ते में (Ahulana tractor bike accident) एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

कर्मपाल मलिक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version