Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Young Man Found Hanging : पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, फैक्ट्री में करता था काम

FB IMG 1680705439547

Sampla Gandhara Road young man found hanging

रोहतक के सांपला गांधरा रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे ( young man found hanging ) से लटका मिला। सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 

 

Aadhar Card से हुई पहचान, यूपी का रहने वाला, फैक्टरी में करता था काम

उसकी जेब से एक Aadhar Card मिला, जिससे उसकी पहचान 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सुबेदार बाकरिया निवासी माझीया जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे से ( young man found hanging ) लटका हुआ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

 

मनोज कुमार गांधरा रोड़ पर ही किसी फैक्ट्री में काम करता है और आसपास ही कहीं रहता है। लेकिन अभी तक पुलिस मृतक के परिजनों तक नहीं पहुंच पाई है। साथ ही वह किस फैक्ट्री में नौकरी करता था, इसके बारे में भी अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है।

 

सांपला थाना एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गांधरा रोड पर एक युवक का शव लटका ( young man found hanging ) हुआ मिला है। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है, लेकिन उसके परिवार से अभी संपर्क नहीं हुआ है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Exit mobile version