Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Roads in Bhiwani : बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सेहत, धंसी गलियों से लोंगों का निकला हुआ दुभर

Screenshot 2025 0719 100555

 

Rain has spoiled health of roads in Bhiwani

बारिश से गर्मी व उमस से लोगों को छुटकारा मिला, लेकिन ज्यादा बारिश से राहत के साथ साथ लोग आहत भी हुए है। किसानों के खेतों में ज्यादा पानी जमा होने से खरीफ की फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। वहीं शहर व कस्बों में भी बारिश के पानी ने roads in Bhiwani व गलियों की सेहत पूरी तरह से बिगाड़ दी है। ज्यादा पानी बरसने से अनेक जगहों पर गलियों में लगाए गए ब्लॉक धंस गए।

 

सड़कों में अनेक जगह बने गड्डे, वाहन चालकों के लिए खड़ी हुई परेशानी

Roads in Bhiwani : बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सेहत, धंसी गलियों से लोंगों का निकला हुआ दुभर
Bhiwani News Today

जिस वजह से अनेक जगहों पर गड्ढे बन गए है। वहीं पानी जमा होने से roads in Bhiwani की रोड़ियां बिखर गई है। अनेक जगहों पर दो से ढाई फुट लंबी दूरी तक के गड्ढे बन गए है। जो कि वाहन चालकों के लिए खासी परेशानी का कारण बन है। खासकर दोपहिया वाहन चालक आए दिन उनमें गिर कर जख्मी हो रहे है। यह हालत शहर, कस्बों की ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बारिश के पानी से सड़कों की रोड़ियां बिखकर बाहर आ गई है। जो कि दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

 

वैसे तो बारिश से शहर की सड़कों ( roads in Bhiwani city ) की हालत बेहद पतली हो गई है, लेकिन सबसे बुरी स्थिति शिव नगर कॉलोनी इलाके की बनी है। वहां पर सड़क धंसने से पांच फुट तक गहरा गडडा बन गया है। हालांकि उपर ब्लॉक सही सलामत नजर आ रहे है, लेकिन ब्लाकों के बीच से झांकने पर गहरा गड्डा नजर आ रहा है। अगर इस जगह से व्यक्ति निकलना चाहे तो उसका गड्ढे में गिरना तय है। क्योंकि सड़क के नीचे पानी पहुंचने से गड्डा गहरा बना है।

 


Roads in Bhiwani : दो से तीन फीट लंबे गड्ढे

Roads in Bhiwani : बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सेहत, धंसी गलियों से लोंगों का निकला हुआ दुभर
Bhiwani latest News in Hindi

इसी तरह सरकूलर रोड पर अनेक जगहों पर बारिश के पानी से रोडियां निकल आई और उनकी जगह दो से तीन फुट लंबे गड्डे बन गए। बारिश आते ही इन गड्डों में पानी जमा हो जाता है। जो कि दुर्घटना का कारण बनता है। इस मार्ग पर दो जगह गड्डे बनने से वाहन चालकों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दुर्घटनाओं से बचने व अन्य लोगों को बचाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने गड्डे पर बैनर रख कर लोगों को सचेत करने का प्रयास कर रहे है। ताकि कोई दोपहिया वाहन चालक इन गड्डों में गिर कर चोटिल न हो जाए। इसी तरह रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क में अनेक जगहों पर रोडियां निकलने की वजह से गड्ढे बन गए और उन गड्डों में बारिश का पानी जमा है।

 

 

Exit mobile version