Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Car Accident IN Hansi : हांसी कार दुर्घटना में सास बहू की मौत, दवाई लेने जा रही थी हिसार

Photo 1747827493451

SAS Bahu died in car accident in Hansi

 

दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हांसी के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में गाड़ी में सवार सास बहू की मौत हो गई। जबकि गाड़ी चला रहा युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक सिवानी बोलान निवासी देवेंद्र इन दिनों अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में किराए के मकान में रहता है। वह अपनी मां विद्या देवी और पत्नी रेखा के साथ अपनी कार में सवार होकर हिसार दवाई लेने के लिए आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे 9 पर खरड़ मोड़ के नजदीक पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग से जा टकराई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्ती की सड़क किनारे लगी रेलिंग टूट कर गाड़ी में घुस गई।

एक्सीडेंट देख हाईवे से गुजर रहे वाहन चालक वहां पर रुके और हादसे की सूचना पुलिस को दी। साथ ही लोगों ने गाड़ी में सवार दोनों महिलाओं सहित तीनों को बाहर निकालकर उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने करीब 50 वर्षीय विद्या देवी और करीब 26 वर्षीय रेखा को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शौक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ है।

 

हिसार में नीलगाय का शिकार, बाप बेटे के खिलाफ मामला दर्ज,

जींद कुएं में गिरने से होमगार्ड के जवान की मौत

मामा के घर से 50 हजार रुपए व बुलेट मोटरसाइकिल लेकर भांजा फरार, नहीं लगा सुराग,

रोहतक नहर में मिला अर्धनग्न हालत में युवक का शव,

Exit mobile version