Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हिसार के E-scooty Showroom में लगी भीषण आग, 70 स्कूटी और बैटरी सेट जलकर राख

Satguru tender e-scooty showroom Hisar aag

Hisar News Today : हिसार की पुरानी ऑटो मार्केटिंग स्थित एक स्कूटी शोरूम में दिवाली की रात को अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की वजह से शोरूम के अंदर खड़ी नई स्कूटीयां और नई बैटरी हमको सेट जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आगजनिक से स्कूटी शोरूम मालिक को काफी नुकसान हुआ है गणित में किया रही थी इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

 

दीवाली की रात हिसार में लगी आग 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार की पुरानी ऑटो मार्केट से दुकान नंबर 305 में सतगुरु टेंडर के नाम से मयंक अनेजा और अमन भूटानी ने ई-स्कूटी की एजेंसी ली हुई हैं और यहां पर उन्होंने अपना शोरूम बना रखा है। दिवाली को शोरूम में पूजा पाठ और चसबुझ की लड़ियां लगाने के बाद मयंक अनेजा और अमन भूटानी सहित e-scooty showroom का तमाम स्टाफ शोरूम को बंद करके अपने-अपने घर चले गए थे। दिवाली की रात आसपास के लोगों ने सतगुरु ट्रेंड्स शोरूम की दुकान से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस सहित शोरूम के मालिकों को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।

 

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 

हिसार के E-scooty Showroom में लगी भीषण आग, 70 स्कूटी और बैटरी सेट जलकर राख
हिसार फोटो मार्केट में आग लगने से शोरूम के अंदर खड़ी स्कूटियां जली हुई।

फायर ब्रिगेड कर्मियों के मुताबिक जब वह मौके पर पहुंचे तो आगे पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले रखा था। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मयंक अनेजा और अमन भूटानी के मुताबिक जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उनके e-scooty showroom में खड़ी 70 ई-स्कूटी और करीब 200 बैट्रींयों के सेट सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी की वजह से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्हें अंदेशा है कि यह आग बिजली के शोर्ट सर्किट की वजह से ई-स्कूटी शोरूम में आग लगी है।

आग लगने की सूचना मिलते ही हिसार सिटी थाना प्रभारी मोहम्मद रफीक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शोरूम में लगी आग का जायजा लिया। अभी तक e-scooty showroom मालिक की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है अगर शिकायत मिलती है तो पुलिस मामले की जांच करेगी। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों में भी काफी नुकसान हो सकता था। लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।

 

हिसार में दर्दनाक हादसा, नई कार खरीदने आ रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार गंभीर

 

Exit mobile version