Abtak Haryana News

हिसार में दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा: स्विफ्ट गाड़ी पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, चार घायल

Screenshot_2025_1020_213142.png

Hisar Diwali accident swift car hadsa

 

Hisar Diwali Accident : दिवाली के दिन हिसार जिले में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके चार अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 500 दोस्त स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर हिसार से नई गाड़ी और बाइक खरीदने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस नंबर तक के शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

Hisar Diwali Accident : हिसार में दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा; स्विफ्ट गाड़ी पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, चार घायल
मृतक रामचंद्र। फाइल फोटो।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव सीसवाला निवासी 25 वर्षी रामचंद्र अपने दोस्तों के साथ स्विफ्ट कर में सवार होकर बुक की गई नई कार और बाइक लेने के लिए हिसार के लिए गांव से रवाना हुए थे। गांव से निकलते ही रावलवास खुर्द रोड पर उनकी गाड़ी अज्ञात परिस्थितियों में बेकाबू हो गई और गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही है। इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने गाड़ी में फंसे पांचों युवकों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया साथ ही सूचना पुलिस को दी।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सीसवाला निवासी 25 वर्षीय रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि सीसवाला गांव के रहने वाले सुनील, विक्रम, नरेश और राकेश घायल हो गए। डॉक्टर ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक नरेश और विक्रम की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि सुनील और राकेश को हल्की चोटें आई हैं। Hisar Diwali accident swift car hadsa की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रामचंद्र केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया है। मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Exit mobile version