Sonipat CM Flying Raid in Sethi Dental Clinic
सोनीपत सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व Sonipat CM Flying Raid करते हुए बिना डिग्री के Sethi Dental Clinic चलाने का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से जरूरी दवाइयां व उपकरण बरामद किए है। आरोपित डेंटल क्लीनिक संचालक महज 12वीं पास मिला। वह पंद्रह साल से क्लीनिक चला रहा था। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार Sonipat CM Flying Raid टीम में करनाल में तैनात टीम के सदस्य इंस्पेक्टर बिजेंद्र, एसआई राजेश, महावीर ने स्वास्थ्य अधिकारी डा. बिजेंद्र खोखर तैनात दंत सर्जन सीएचसी बढ़खालसा, डा. प्रियंका एमओ यूपीएचसी सुभाष नगर के साथ मिलकर दयाल चौक कुमार गेट पर स्थित सेठी डेंटल क्लीनिक ( Sethi Dental Clinic ) पर छापेमारी की।
Sonipat CM Flying Raid के दौरान ललित निवासी मोहनपुरा को काबू किया गया। आरोपित डेंटल चेयर पर काम करते हुए पाया गया। टीम ने पाया कि पीड़ित उषा रानी निवासी ओल्ड डीसी रोड सोनीपत डेंटल चेयर पर लेटी हुई थी। टीम ने छापेमारी के दौरान डिग्री की दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन उपचार कर रहा ललित महत 12 वीं पास मिला। टीम को मौके से दवाइया, उपकरण व साथ ही डेंटल चेयर, ऑटोक्लेव बरामद किए। जांच अधिकारी एसआई दलजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।