स्कूल बस से उतरते समय छात्र पर नकाबपोश बाइक सवारों का हमला

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Student attacked by masked bike riders while getting off school bus

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Gharaunda News Today : घरौंडा क्षेत्र के गांव रसीन में स्कूल बस से घर लौट रहे 11वीं कक्षा के छात्र पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से छात्र के सिर पर वार किया जिससे उसका सिर फट गया। घायल छात्र ने किसी तरह से पास के ही एक घर में छिपकर अपनी जान बचाई।

घायलावस्था में छात्र को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और मैडीकल करवाने के बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव रसीन निवासी पीड़ित छात्र अभिमन्यु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह घरौंडा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है।

बुधवार को दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने गांव पहुंच गया था। जब वह स्कूल बस से अपने गांव के बस स्टॉप पर उतरा, तो वहां पहले से तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 8 व्यक्ति लाठी-डंडों के साथ मौजूद थे और सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे। इन अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठियों से उस पर हमला कर दिया।

जांच अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र पर हमले की शिकायत मिली है। हमलावरों बाइकों पर सवार होकर आए थे। छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। मैडीकल रिपोर्ट भी सबमिट करवाई गई है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link