Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Student dies in Jind school : जींद स्कूल में छात्रा की मौत ; 11 वीं कक्षा की छात्रा प्रार्थना सभा में चक्कर आकर गिरी, स्कूल में मचा हड़कंप

Student dies in Jind school: Class 11 student fainted and fell during prayer meeting

प्रार्थना सभा में चक्कर आकर गिर गई थी छात्रा, अध्यापकों की फूली सांसें

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की शनिवार को स्कूल परिसर में ही अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा की मौत से स्कूल प्रशासन में हड़कंभ मत गया और आनन-फानन में अध्यापक छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जींद जिले के सफीदों खंड के गांव बहादुरपुर निवासी 17 वर्षीय प्रियंका सफीदों के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। प्रियंका हर रोज अपने घर से स्कूल तक पैदल ही आती जाती थी और शनिवार की सुबह भी हो वो अपनी अन्य सहेलियों के साथ पैदल ही स्कूल में पहुंची थी। शनिवार की सुबह जब स्कूल में प्रार्थना सभा चल रही थी तो अचानक से प्रियंका चक्कर आकर गिर पड़ी तो प्रार्थना सभा में मौजूद छात्रों और अध्यापकों में हड़कंप मच गया। अध्यापकों ने तुरंत ही प्रियंका को अपनी गाड़ी में लेटाया और उसे उपचार के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे।

screenshot 2024 1019 1545195138866029512334250
मृतक छात्रा प्रियंका। ( फाइल फोटो)

डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू कर दिया लेकिन उसका बीपी लगातार डाउन होता चला गया और डॉक्टरों की तमाम कोशिशें के बावजूद बीपी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और उपचार के दौरान कुछ देर बाद प्रियंका की मौत हो गई।

इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य बलजीत सिंह ने बताया कि प्रार्थना सभा में चक्कर आने की वजह से छात्रा बेहौंश होकर गिर गई थी। जिसको उन्होंने अन्य अध्यापकों की मदद से तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र पढ़ाई में बहुत ही होशियार थी लेकिन उसका बीपी इतना डाउन चल गया और डॉक्टरों की तमाम कोशिशें के बावजूद उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं होने की वजह से उसकी मौत हो गई जिसका उन्हें बड़ा दुःख है।

छात्र के पिता विजेंद्र ने बताया कि उसे पांच लड़कियां और एक लड़का है। उसकी तीसरे नंबर की बेटी 17 वर्षीय प्रियंका सफीदों के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में 11वीं की पढ़ाई कर रही थी और वह सुबह ही अपनी दादी से जेब खर्च के लिए ₹10 लेकर भी गई थी। प्रियंका का पढ़ाई में अधिक ध्यान लगाने की वजह से कई बार उसका बीपी काफी डाउन हो जाता था। लेकिन सुबह घर से हो बिल्कुल ठीक-ठाक स्कूल के लिए गई थी परंतु लगता है स्कूल में उसका बीपी डाउन हो गया और उसकी बीपी ने जान ले ली।

 

छात्र की मौत की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ो ग्रामीण सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचे और मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं छात्रा की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

Sonipat Crime News : चालक पर हमला, मालिक के सीने में चाकू घोंपा

Sonipat Crime News : चालक पर हमला, मालिक के सीने में चाकू घोंपा

महम की महिला की रुड़की में हत्या, प्रेमी ने शव को गंगा नदी में फेंका, पुलिस रिमांड में खुलासा

Woman from Meham was Murdered in Roorki : महम की महिला की रुड़की में हत्या, प्रेमी ने शव को गंगा नदी में फेंका, पुलिस रिमांड में खुलासा

जींद में मांगी एक करोड़ की फिरौती, फिरौती की रकम नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

Ransom of Rs 1 crore : जींद में मांगी एक करोड़ की फिरौती, फिरौती की रकम नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी
Exit mobile version