student who went to give the exam in Hisar college is missing
Hisar college में पढ़ने वाली छात्रा घर से काॅलेज में पेपर देने गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा। छात्रा के परिजनों का कहना है कि किसी अनजान ने उनकी बेटी को कहीं छिपाकर रखा हुआ है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिसार एचटीएम थाना पुलिस को दी षिकायत में ढ़ाणी किशनदत निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वो मेहनत मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पौषण कर रहा है। उसकी 22 वर्शीय बेटी काॅलेज की पढ़ाई कर रही है। 26 मई की सुबह करीब साढ़े 7 बजे उसकी बेटी घर से काॅलेज में अपनी परीक्षा देने के लिए गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं आई।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की तलाष हर जगह पर की, परंतु उसका ना ही तो किसी रिष्तेदार से और ना ही किसी जान पहचान की जगह से कोई सुराग लगा। उन्हें शक है कि किसी अनजान ने उनकी बेटी को कहीं पर छिपा कर रखा हुआ है और उसे बंद करके रखा गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल युवती का कोई सुराग नहीं लगा है।