Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Wedding Ceremony in Hansi : हांसी में शादी समारोह से नगदी व जेवरात से भरा बैग चुराकर भागा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद

thief stole bag full of cash and jewellery from wedding ceremony in Hansi and escaped

हांसी की पंचायती धर्मशाला ( Panchayat ki dharmshala Hansi )  में आयोजित शादी समारोह ( wedding ceremony in Hansi ) से एक कर रूपयों से भरा बैग व जेवरात लेकर भाग गया। जब दुल्हन के भाई ने बैग संभाला तो उसके पांव के तरह से जमीन निकल गई और सीसीटीवी में चोर भागते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर अज्ञात योग के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हांसी के मुल्तान कॉलोनी में रहने वाले सचिन ने बताया कि 17 नवंबर को उसकी बहन की शादी थी और शादी का कार्यक्रम रात को पंचायत की धर्मशाला में रखा गया था। रात को जब वह पंचायत धर्मशाला में गए तो उसने एक बैग में ढाई लाख रुपए व सोने के जेवरात रखकर अपनी गाड़ी में रख लिया था। रात को करीब 11 बजे जब वह स्टेज पर अपनी बहन को लाने के लिए गाड़ी के पास गया तो गाड़ी से बैग गायब मिला। उसने आसपास अपने बाइक की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

सचिन ने बताया कि उसके बाद उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें एक युवक भागते हुए दिखाई दे रहा है और उसे शक है कि वहीं युवक उसकी गाड़ी से ढाई लाख रुपये और सोने के जेवरात चोरी करके मौके से भाग रहा है। सचिन ने बताया कि उसने यह नगदी और जेवरात अपनी बहन को दान में देने थे लेकिन उससे पहले ही चोर लाखों रुपए और जेवरात चोरी करके मौके से फरार हो गया। हांसी सिटी थाना पुलिस ने पीड़ित सचिन की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल सचिन अपनी बहन को दान में देने वाली नगदी व जेवराज से वंचित रह गया।

लोहारी राघो में 200 करोड़ की पंचायती जमीन-जोहड़ों पर किए अवैध कब्जों का मामला, अवैध कब्जाधारकों की सिट्टी-पिट्टी गुम

Illegal occupation of Panchayat land: लोहारी राघो में 200 करोड़ की पंचायती जमीन-जोहड़ों पर किए अवैध कब्जों का मामला, अवैध कब्जाधारकों की सिट्टी-पिट्टी गुम

अन्य ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें

https://www.haryana-news.in

 

सिसाय गांव के खिलाड़ियों ने under-17 National School Games में जम्मू-कश्मीर ने जीता गोल्ड

सिसाय गांव के खिलाड़ियों ने under-17 National School Games में जम्मू-कश्मीर ने जीता गोल्ड
Exit mobile version