Three youths arrested with illegal pistols in Rohtak News
Rohtak News : रोहतक सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने अलग 2 स्थानो से 3 युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 3 देसी पिस्तौल व 4 राउंड बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को कोर्ट में पेश किया।
Rohtak CIA Police निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि टीम गांव खेड़ी साध के पास गश्त में मौजूद थी। दौराने गश्त नजदीक आउटर बाईपास रोहतक, दिल्ली रोड फ्लाई ओवर के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान पवन उर्फ चंदा पुत्र राजसिंह निवासी गांव माडीठी जिला झज्जर के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक राउंड बरामद हुआ है।
वहीं, Rohtak CIA -1 police की टीम राजीव चौक दिल्ली बाईपास से कन्हेली फ्लाईओवर के पास गश्त कर रही थी। ओमक्स मोड के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया, जिसकी पहचान पवन उर्फ टीनू पुत्र कृष्ण निवासी न्यू राजेन्द्रा कॉलोनी के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक राउंड मिला।
इसके अलावा Rohtak CIA -1 Police टीम ने कुलताना मोडसांपला के पास गश्त पर मौजूद थी। सांपला, रोहतक रोड मेरठ फ्लाईओवर के नीचे से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान ऋषि पुत्र सेवाराम निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व 2 राउंड बरामद हुए।