Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Sampla News : अवैध हथियार सहित युवक काबू, झज्जर में‌‌ देना था वारदात को अंजाम

youth arrested with illegal weapon in Sampla

Sampla News : रोहतक जिले के सांपला थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली रोड फ्लाईओवर के पास झाड़ियों में छिपा हुआ मिला है, जो झज्जर में किसी वारदात को अंजाम देनी की तैयारी में था। लेकिन, पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया।

पुलिस को उसके पास से लोडेड अवैध हथियार भी मिला है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस वारदात की योजना बना रहा था और हथियार कहां से लाया गया।

झाड़ियों में छिपा मिला, पुलिस कर रही पूछताछ जारी

वहीं, हैड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को सामने से आता देख आरोपी झाड़ियों में छुप गया, जिसे बाहर निकाला गया। आरोपी की पहचान पवन उर्फ चंदा निवासी गांव मांडौठी जिला झज्जर के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी लेने पर जेब से देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसमें एक रौंद भी था। पुलिस अवैध देसी कट्टे को जब्त कर लिया।

 

आरोपी से कर रहे पूछताछ सांपला थाना के जांच अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल शंभू दयाल ने बताया कि एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ काबू किया है। आरोपी किस वारदात को अंजाम देने के लिए रोहतक आया था, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version