Tohana wife’ Murder Case: Latest News Fatehabad
Latest News Fatehabad: फतेहाबाद जिले के टोहाना में पत्नी की हत्या करीब डेढ़ महीने बाद हत्या का खुलासा हुआ है। हत्या का राज खुलने के बाद पुलिस ने आरोपित को भाखड़ा नहर के पास लेकर पहुंची जहां उसने शव को नहर में फेंक दिया था। दरअसल पुलिस ने रोहित हत्या मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब पुलिस आरोपित को कोर्ट से रिमांड पर लेगी ताकि उसके दोस्त के बारे में पता किया जा सके।
पत्नी की गोली मारकर हत्या, शव को भाखड़ा नहर में फेंका
दो माह पहले रोहित हत्या मामले में संलिप्त रविदत्त तथा राहुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में रविदत्त ने अपनी पत्नी कोमल की डेढ़ माह पहले गोली मारकर हत्या करके उसके शव को भाखड़ा नहर में फेंकने की बात वीरवार को कबूली थी। रविदत ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की थी कि वह चिट्टे का नशा करती थी और वह रोहित से चिट्टा खरीदती थी। उसे इस बात का डर था कि रोहित हत्या मामले में उसका नाम आ सकता है। इसलिए उसने अपनी पत्नी कोमल की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। शव बरामद नहीं होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि पत्नी की हत्या के मामले की जांच शहर पुलिस के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह करेंगे। वहीं आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगामी जांच करेगी।
उल्लेखनीय है कि किला मुहल्ला निवासी रोहित की 15 अक्टूबर को एक साजिश के तहत की गई हत्या के आरोप में पुलिस ने सात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस बीच रविदत्त व राहुल के शामिल होने की बात सामने आई, तो पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार किया था। वहीं रविदत्त की पत्नी कोमल के लापता होने के संदर्भमें कोमल की माता पंजाब के जीरकपुर निवासी नीतू सैनी ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने दामाद व ससुराल पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।