Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

पड़ोसी महिला और उसकी बेटी से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, पड़ोसन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप | Hisar News

हिसार में परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, पड़ोसन ब्लैकमेलिंग का आरोप ! Hisar News

Troubled person committed suicide by hanging himself in Shanti Nagar Hisar

हिसार के शांति नगर में परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी ने पड़ोस की महिला और उसकी बेटी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर दर्ज कराई रिपोर्ट

Hisar News : हिसार के शांति नगर में एक व्यक्ति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी मीनाक्षी ने थाना एचटीएम हिसार में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एक महिला और उसकी बेटी समय से उनके पति रोहित महाबर को ब्लैकमेल कर रही थीं, जिस कारण परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

मीनाक्षी के अनुसार, वह मकान नंबर 523 शांति नगर, हिसार में रहती हैं और उनका विवाह फरवरी 2015 में रोहित महाबर से हुआ था। दम्पति के दो बच्चे हैं, बेटी हसरत (9 साल) और बेटा प्रियान्शु (7 साल)। मृतक रोहित कपड़े धोने और प्रेस करने का काम करता था। ( Latest Hisar Shanti Nagar News )

मीनाक्षी ने अपनी शिकायत में बताया कि 2023 में एक महिला उनके पड़ोस में किराए के मकान में रहती थी। धीरे-धीरे शाहना ने उनके पति से मेलजोल बढ़ाया और फिर पैसे ले-लेकर अवैध संबंध स्थापित कर लिए। शाहना और उसकी बेटी दोनों मिलकर झूठे मुकदमे में फंसाने और बदनाम करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेलिंग करती रहीं। ( Hisar Shanti Nagar Suicide News )

मीनाक्षी का कहना है कि आरोपी शाहना और उसकी बेटी ने उसके पति से लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। जब वह रोहित से उसकी परेशानी का कारण पूछती तो वह बताता कि पड़ोसी महिला और उसकी बेटी पैसे मांग रही हैं और धमकी देती रहती हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे झूठे मामलों में फंसा देंगी।

20 जून को हुआ हादसा

मीनाक्षी के अनुसार, 19 जून 2025 को वह अपने दोनों बच्चों के साथ सिरसा गई हुई थीं। अगले दिन सुबह लगभग 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके पति रोहित महाबर ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस में दी शिकायत
मीनाक्षी ने थाना एचटीएम हिसार में महिला और उसकी बेटी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी लंबे समय से रोहित को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही थीं, जिसका दुखद अंत हुआ है।

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version