Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HAU Hisar News : छात्रों से बातचीत करने के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, मुख्यमंत्री बोले युवाओं के साथ खड़ी है सरकार

HAU Hisar News : छात्रों से बातचीत करने के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, मुख्यमंत्री बोले युवाओं के साथ खड़ी है सरकार

Haryana government formed committee to talk to the students of HAU Hisar

Hisar News : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) में स्कॉलरशिप पॉलिसी में संशोधन को लेकर वीसी से मिलने जा रहे छात्रों पर लाठी चार्ज करने के मामले में तूल पकड़ लिया है। अब इस पूरे प्रकरण में विपक्षी पार्टियों के बाद प्रदेश सरकार भी कूद गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार हिसार में छात्रों के आंदोलन पर नजर बनाए हुए हैं। उनकी सरकार छात्रों और युवाओं के साथ खड़ी है और उनके साथ किसी भी सूरत में अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने छात्रों से बातचीत करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों की एक कमेटी का गठन किया है जिसमें शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा इस कमेटी का नेतृत्व करेंगे।

शिक्षा मंत्री महिपाल

आपको बता दें कि 10 जून को HAU Hisar में पढ़ाई कर रहे छात्रों की स्कॉलरशिप पॉलिसी में बदलाव को लेकर छात्र वीसी से मिलने जा रहे थे तो उन परसिक्योरिटी गार्ड्स और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा लाठी चार्ज कर दिया था जिसमें काफी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। काफी राजनीतिक दल इस पूरे प्रकरण पर अपने राजनीतिक चमकाने में लगे हुए हैं। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्षी पार्टियों को झटका देते हुए ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार में युवाओं और छात्रों के साथ कभी भी अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar )  के छात्रों के साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास सरकार की तरफ से किए जाएंगे। इस पूरे प्रकरण को समझने के लिए सरकार ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। जो छात्रों से मिलकर बातचीत करेगी और उनकी समस्याओं को समझ कर सरकार तक पहुंचाएगी। इस कमेटी में शिक्षा मंत्री के अलावा जन स्वास्थ्य मंत्री रणवीर सिंह गंगवा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और नलवा से विधायक रणधीर पनिहार को शामिल किया गया है।

 

छात्रों और HAU Hisar यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी गार्ड के बीच हुए भी बाद में घायल छात्रों की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी के की सिक्योरिटी गार्ड सहित असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम शाहिद अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। इस मामले में प्रोफेसर राधेश्याम को निलंबित भी कर दिया गया है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। छात्रों पर दबाव बनाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाएं आरंभ की हुई है लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। छात्रों की मुख्य मांग यह है कि उन पर किए गए लाठी चार्ज में शामिल तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को बदल जाए साथ ही यूनिवर्सिटी के वीसी को भी बदलकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बनाई कमेटी

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत करने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर बिहार कंबोज ने भी छात्रों से बातचीत करने के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया हुआ है। कमेटी के अध्यक्ष डायरेक्टर ऑफ़ रिसर्च डॉ राजवीर गर्ग ने बताया कि कमेटी की कार्य प्रणाली शुरू हो चुकी है और छात्रों से भी बातचीत की जा रही है। कुछ मुद्दों पर छात्रों से सहमति हो गई है लेकिन कुछ मामलों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बातचीत के माध्यम से जल्दी पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा।

 

छात्रों की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता, जजपा नेता दिग्विजय चौटाला सहित किसान संगठन और यादव सभा ने भी समर्थन किया हुआ है। सब एक जुबान कह रहे हैं कि जब तक छात्रों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को उनके पद से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक उनका आंदोलन छात्रों के साथ जारी रहेगा। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा था कि वह उनके इस मुद्दे को मानसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाएगें।

 

आपको बता दे की यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अधीन आने वाले कॉलेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के छात्रों का समर्थन करते हुए परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी छात्रों पर दबाव बनाने के लिए धारा 163 लगवाई थी लेकिन उसके बावजूद भी छात्र अपने आंदोलन से नहीं हटे।

 

किसान मजदूर यूनियन बाडोपट्टी टोल कमेटी की मीटिंग बाडोपट्टी टोल पर राजू भगत सरसौद की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन किसान नेता ईश्वर वर्मा ने किया। संयुक्त किसान मजदूर यूनियन बाडोपट्टी टोल कमेटी के अध्यक्ष सरदानन्द राजली ने जारी एक प्रेस बयान में बताया की HAU यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्रों के धरने का हम समर्थन करते है। टोल कमेटी छात्रों की न्याय की लड़ाई में छात्रों के साथ है। हम प्रशासन को चेताना चाहते है की छात्रों को अकेला ना समझे किसान मजदूर इनके साथ खड़े हैं। आने वाली 24 जून को छात्र न्याय महापंचायत HAU यूनिवर्सिटी गेट नंबर 4 हिसार में संयुक्त किसान मजदूर यूनियन बाडोपट्टी टोल कमेटी के हर गांव से किसान मजदूर बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।एच.ए.यू. हिसार के VC को तुरंत VC पद से हटाया जाएं।जो छात्रों पर बेरहमी से डंडे से सिर फोड़े गए वो निंदनीय है।

HAU Hisar News : छात्रों से बातचीत करने के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, मुख्यमंत्री बोले युवाओं के साथ खड़ी है सरकार

किसान मजदूर यूनियन बाडोपट्टी टोल कमेटी के किसान नेताओं ने संयुक्त प्रेस बयान में कहा की हम पुलिस प्रशासन से भी अपील करते हैं जिन गार्ड्स ने पुलिस की ड्रेस पहनकर छात्रों को बेहरमी से पीटा है उन्हें तुरंत गिरफ्तार करें और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करें।अगर एच.ए.यू. हिसार के VC को सत्ता का संरक्षण का घमंड है, अगर VC साहब आपमें दम है तो अब बच्चों को छू कर भी दिखाएं। 24 जून को आर-पार का फैसला होगा।

HAU Hisar छात्रों की प्रमुख मांगे:-

1. कुलपति डॉ. बलदेव राज कम्बोज को तत्काल हटाया जाए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों, जिनमें छात्राएँ भी शामिल थीं, पर 10 जून 2025 की रात हुए बर्बर हमले के किया, कुलपति की प्रत्यक्ष एवं नैतिक जिम्मेदारी तय करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा उनके तत्काल इस्तीफा माँग करता हैं।घटनास्थल पर उनकी उपस्थिति, हस्तक्षेप न करना, छात्रों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने के लिए, कानूनी कार्यवाही की जाए, और लगातार प्रशासनिक लापरवाही उनके दायित्वों के घोर उल्लंघन, सत्ता के दुरुपयोग के कारण प्रशासनिक कार्यवाही की जाए।

2. प्रोफेसर राधेश्याम को “हत्या के प्रयास” (Attempt to Murder) के तहत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें उनके पद से बर्खास्त किया जाए, क्योंकि उन्होंने लाठी से छात्रों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें कई छात्रों के सिर पर गंभीर चोटें आई।

3. निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार कर पद से हटाया जाए, क्योंकि इन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हिंसक कार्रवाई में उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी, पर्यवेक्षण और मिलीभगत के लिए: रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार, छात्र कल्याण निदेशक (DSW) डॉ. एम.एल. खिचड़, मुख्य सुरक्षा अधिकारी (CSO) श्री सुखबीर सिंह, हॉस्टल वार्डन डॉ दलीप बिश्नोई, कपिल अरोड़ा (कुलपति सेक्रेटरी)।

4. एच.ए.यू. के आंदोलन करने वाले छात्रों पर निराधार मुकदमे लगाएं गए है वो तुरंत प्रभाव से रद्द किए जाएं।

संयुक्त किसान मजदूर यूनियन बाडोपट्टी टोल कमेटी की मीटिंग में रमेश, राजेन्द्र, उमेद चहल, धूपसिहं भ्याण, सरपंच सुजान सिंह, राजेन्द्र प्रधान,धर्मवीर, विरेन्द्र,अनिल सोथा,संदीप नयोलिया, अनिल चहल, दीपा, संदीप, जोगिंदर, राममेहर सरपंच, ईश्वर वर्मा, विरेन्द्र सोथा, मनिष और हरपाल बूरा सिंधड़ आदि शामिल रहे।

Exit mobile version