Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Singapore on work visa पर भेजने के नाम पर दो युवकों से 15 लाख की धोखाधड़ी, छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

two youths were cheated of Rs 15 lakh in the name of sending them to Singapore on work visa

जींद के उचाना क्षेत्र के 2 युवकों को वर्क वीजा पर सिंगापुर

(Singapore on work visa ) भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले सिंगापुर वर्क वीजा पर और बाद में कनाडा भेजने का वादा किया था। दोनों युवाओं को झांसा देकर आरोपियों ने 15 लाख रुपए हड़प लिया। इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव दुर्जनपुर निवासी जसविंद्र तथा अंकित ने बताया कि अंकित का भाई सुमित पिछले दो साल से सिंगापुर में काम कर रहा था। सुमित ने सिंगापुर भेजने वाले एजेंट जोरा सिंह के बारे में बताया था। संपर्क साधने पर जोरा ने पहले दो साल वर्क वीजा पर सिंगापुर भेजने तथा बाद में दोनों को कनाडा भेजने की बात कही। सब कुछ तय होने के बाद पीड़ितों ने 15 लाख रुपए आरोपित के द्वारा बताए गए खातों में डाल दिए। बावजूद इसके उन्हें सिंगापुर नही भेजा गया। युवकों ने जब आरोपी से राशि वापस मांगी तो उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया।

उचाना थाना पुलिस ने जसविंद्र व अंकित की शिकायत पर एजेंट जोरा सिंह, उसके साथी मोहित हुड्डा, सुमन, सोमदत्त, मनीकांत त्यागी, तुषार त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version